हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा


फरीदपुर। नगर मे हिन्दू संगठन विशाल शोभा यात्रा निकालेगे जिसकी तैयारी आज पूरी कर ली गयी है सभी संगठनो ने एक बैठक की जिसमे तय किया गया सभी हिन्दूवादी संगठन मिलकर श्री अयोध्या धाम मे श्री राम मन्दिर मे विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित होकर आये अक्षत कलश की विशाल शोभा यात्रा नगर के भारत माता मन्दिर से शुरू कर पूरे नगर मे निकालेगे।

22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को कार्यकर्ता प्रत्येक हिन्दू के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेगे और 22 जनवरी को सभी से अपने घरो पर दीपक जलाकर दीपावली की तरह हर्ष उल्लास मनायेगे l

हमारा उद्देश्य नगरवासियों को कम ख़र्च में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना : डॉ. आई. ए. सिद्दीकी

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के धौंरा टांडा में फैमिली हॉस्पिटल दे रहा है कम ख़र्च में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं।
डॉ. आई. ए. सिद्दीकी द्वारा संचालित हॉस्पिटल में नगर पंचायत धौंरा टांडा मे स्वास्थ्य सम्बन्धित अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है अगर देखा जाये तो किसी भी हॉस्पिटल में तीन-चार सौ रुपये से कम का पर्चा नही बनता है लेकिन फैमिली हॉस्पिटल में ये फीस मात्र पचास रुपये ही है उसके बावजूद भी अगर किसी मरीज के पास ये भी नही होता है तो उससे वो भी नहीं लिया जाता है।
हॉस्पिटल में एक्स-रे, पैथोलॉजी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, कॉर्डियो, ECG, फिजिसियन, प्रसव आदि के अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे कि नगरवासियों को अच्छा और सस्ता इलाज़ मिल सके।
इस हॉस्पिटल में खून की कमी होने वाली बीमारी में भी खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।
फ़ैमिली हॉस्पिटल एक तरह से समाजहित हेतु कार्यरत है।

अपनी पापमयी ऊबड़खाबड़ जीवन रूपी भूमि को समतल करने की प्रक्रिया का अर्थ ही उद्धार है : रेव्ह. संजय पॉल

मसीही कलीसिया चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस।
बरेली। बरेली स्थित इज़्ज़तनगर क्षेत्र के आलोक नगर स्थित चर्च मसीही कलीसिया चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े धूमधाम से यीशु मसीह के जन्मोत्सव को मनाया गया।
चर्च में पूर्वसंध्या पर बड़े दिन के उपलक्ष्य में बच्चों ने मसीही गानों पर नृत्य, और मसीही भजन गाये बहीं चर्च यूथ ने मसीही के आगमन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया।
चर्च के सीनियर पादरी रेव्ह. संजय पॉल ने मसीही प्रेम पर प्रवचन अथवा संदेश दिया व कलीसिया और देश के हित में प्राथनाएं कर उन्हें आशीर्वाद दिया और केक कॉफी का वितरण किया।
बड़े दिन के दिन भी चर्च में क्रिसमस बनाया गया और रेव्ह. संजय पॉल ने बड़े दिन पर संदेश देकर प्राथनाएं की और लोगों को व देश को आशीर्वाद दिया और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को क्रिसमस गिफ़्ट व केक भेंट किया तत्पश्चात सभी ने खाना खाकर क्रिसमस का आनंद लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version