All posts by Kalimpong News

मेयर उमेश गौतम ने ठंड में जमीन पर बैठाकर निराश्रित लोगों को बाँटे कंबल

सीबीगंज (बरेली)। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मेयर उमेश गौतम ने निराश्रितों और महिलाओं को कंबल वितरित किये। जमीन पर बैठे निराश्रितों और महिलाओं ने कंबल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे कप कपाती ठंड में बिताए दो घंटे से अधिक।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीगंज स्थित लोहिया बिहार कॉलोनी के पार्क में शहर के मेयर उमेश गौतम द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। हालांकि यह कंबल वितरण कार्यक्रम मेयर उमेश गौतम द्वारा ही प्रस्तावित था क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मेयर के द्वारा कंबलों की व्यवस्था की गई थी, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूरे लाव लश्कर की उपस्थित के बीच उमेश गौतम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया, लगभग दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में तमाम अव्यवस्थाएं देखी गई, जहां एक तरफ कप कपाती ठंड में दूर-दराज से आई हुई महिलाएं जमीन पर बैठी नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान के नीचे बैठी इन महिलाओं के लिए ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई अलाव जलता हुआ नही दिखा।

शहर के प्रथम व्यक्ति उमेश गौतम ने इस कार्यक्रम में कंबल के अतिरिक्त गर्म टोपी भी वितरित की। मीडिया का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ देर के लिए मेयर और उनके कारिंदों ने भी जमीन पर बैठ कर लोगों की वाहवाई बटोरी। सुबह 8 बजे से कड़ाके की ठंड में कंबल के इंतजार में जमीन पर बैठी महिलाओं को कम्बल मिलने से कुछ राहत मिली।

इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम के सहयोग के लिए क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, वेद राम मौर्य, राम सिंह पाल, के साथ सत्येंद्र प्रजापति, सुखदीश कश्यप, गिरीश चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी, पूरन लाल लोधी, सुदेश कांडपाल, अमन गुप्ता, कृष्णपाल मौर्य, सोमपाल लोधी मौजूद रहे।

आशा संगिनी संघ ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा, बकाया भुगतान की मांग

बरेली। वर्ष 2022 के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा संगिनी संघ का शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह से मिला तथा ज्ञापन देकर अरसे से लंबित बकाया भुगतान की मांग की।

इस दौरान उन्होंने सीएमओ को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आशा संगिनी संघ की जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची आशा संगिनियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ब्लॉक नवाबगंज,रामनगर,बहेड़ी तथा भमोरा की आशा संगिनियों का वर्ष 2022 का लंबित बकाया भुगतान अरसे बाद भी नहीं किया जा सका है जबकि आशा संगिनी संघ कई बार लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर कार्यालय को अवगत करा चुका है।

सीएमओ को दिए मांग पत्र में आशा संगिनियों ने कहा है कि यदि अति शीघ्र उनके लंबित बकाय का भुगतान नहीं किया गया तो आशा संगिनी संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस दौरान आशा संगिनी संघ की कविता,फूलवती तथा पवन कुमारी मौजूद रहीं।

ठंड से कंपकंपाते लोगों का अलाव बना सहारा, चाय की चुस्कियों के बीच गुजरा दिन

बरेली/शेरगढ़। नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को गज़ब की धूप खिलने के बाद मंगलवार को ठंड का असर देखने को मिला ठंड के चलते लोग कंपकंपाते नजर आए। मंगलवार को दोपहर बाद तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए जिसके चलते कड़ाके की ठंड से कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों में लोग परेशान रहे।

जनवरी माह की हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को अलाव के इर्द-गिर्द रहने को मजबूर कर दिया। कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों नगरिया कलां,बैरमनगर,गहलुइया, मोहिउद्दीनपुर,सिमरावा,केसरपुर, पिपरिया, रम्पुरा, सलपुरा, बरीपुरा, कस्बापुर तथा मोहम्मदपुर आदि समेत क्षेत्र में ठंड को लेकर जनजीवन प्रभावित सा रहा।


ठंड से निजात पाने को लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। ब्लॉक मुख्यालय पर कर्मचारी ठंड को लेकर खासे परेशान रहे जो काम के दबाव के बीच अलाव से चिपके रहे।इधर कोहरा भरे मौसम में सबसे बड़ी परेशानी कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है जो ठंड में ठिठुरते कार्यालय पहुंच रहे हैं।

ग्रामीण अंचलों में बुजुर्ग और बच्चे अलाव से चिपके रहे। जनवरी माह की ठंड का असर सड़कों पर भी देखने को मिला, दुकानों पर पहले की अपेक्षा गर्म कपड़ों की खरीदारी लोग करते नजर आए वहीं कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने अलाव के सहारे जरूरी काम निपटाए।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड से बचाव को जागरूक रहते हुए बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें,उचित देखभाल करने के साथ ही मौसम अनुरूप खाद्य पदार्थों का सेवन कराएं। बच्चों को मौसम अनुरूप पौष्टिक आहार देना कतई न भूलें तथा शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें।

धूमधाम से मनाया भाजपा विधायक डॉ. श्याम विहारी लाल का 59 वाँ जन्मदिन


फरीदपुर। विधायक आवास पर कार्यक्रम के मे भाजपा की क्षेत्रीय विधायक का कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया, विधायक जी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोज आयोजित किया गया, बता दें कि योगी सरकार में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल का नव वर्ष के दिन 59 वां जन्मदिन था इसकी जानकारी भाजपाइयों को पहले ही लग चुकी थी उन्होंने कार्यक्रम के तहत विधायक को उनके आवास पर स्थित कार्यालय पर बुलाया कार्यकर्ताओं की पहल पर विधायक जी को आना ही पड़ा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया और उनका 59 वां जन्मदिन बड़े जोश के साथ मनाया इसकी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी।

कार्यकर्ताओं के बीच विधायक जी ने खुशी के साथ केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया और जन्मदिन की खुशी का इजहार किया तमाम लोगों ने विधायक जी को जन्मदिन पर उन्हें उपहार भेंट किए लेकिन विधायक जी ने कोई भी उपहार ग्रहण नहीं किया और कहा कि आप लोगों का जो प्यार है वही मेरे लिए सबसे बड़ा आपका उपहार है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामदेव सिंह,डॉक्टर अनिल मिश्रा ,दीपक अग्रवाल ,भाजपा नेता उवैश चौहान , पूर्व पालिका अध्यक्ष पूनम गुप्ता उनके पति ब्रह्मा शंकर गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल , पुष्पेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ,मंडल अध्यक्ष रजऊ परसपुर अनिल कश्यप , सत्यम गुप्ता पुष्पेंद्र बघेल ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमिताभ कठेरिया ,संजीव सिंह नीटू, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक जितेंद्र सिंह , शिव कुमार भाटी ,कल्पना सिंह , विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री संजय सिंह , नगर पालिका परिषद के सभासद देवेंद्र सिंह टोनी व स्थानीय पत्रकार गण क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ,प्रभारी निरीक्षक रामसेवक , कस्वा इंचार्ज मुनेंद्र पाल , राजेश गुप्ता , सरदार लवी सिंह ,शैलेश सिंह बिल्लू , महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता अग्रवाल ,सुवासिनी जायसवाल , राजेश गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने आंवला उप-जिलाअधिकरी को वाहन चालको पर लगे अमाननिय कानून को हटाने हेतु सौंपा ज्ञापन


आंवला। आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं को लेकर आंवला के उप-जिलाअधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन के माधयम से उन्होने कहा कि वाहन चालको पर लगे बेबुनियादी कानून को तुरन्त हटाया जाये क्यूकि इस कानून कि वजह से पूरे भारत वर्ष के वाहन चालको मे रोष व्यक्त है तथा इस कानून कि डर कि वजह से आयात और निर्यात मे बाधा उत्पन हो रही है।

इस कानून के डर से भारत वर्ष के समस्त चालको पर बुरा प्रभाव पड़ा है, कोइ भी वाहन चालक यह नहीं चाहता कि इन्सान् तो इन्सान् जानवर तक का एक्सीडेंट करने से बचाता है बल्कि एक छोटे से छोटे जानवर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम मे डालदेता है।

जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि यदि यह कानून बापस नही लिया जाता हैं तो आने वाले समय मे किसान यूनियन कि ओर से रेल रोको अभियान चलाया जायेगा भारतीय किसान यूनियन के अन्य
कार्यकर्ताओं मे रमेश पाल सिंह , हरी शंकर गेंदनलाल, गंगा सिंह, मोतीराम आदि मौजूद रहै।

नगर पालिका परिषद आंवला के अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने कोहरे और शीत लहर के चलते की अलाव की व्यवस्था

आंवला। नगर पालिका परिषद की ओर से आंवला के प्रत्येक चोराहो पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी। फूटा दरवाजा , तहसील तिराह, बजरिया , गौसिया चौक , अलीगंज बस स्टैड नगरिया , मुहब्बतगज गौंटिया , कच्चा कटरा , अबादानपुर , मिर्जा पुर, बेहटा बुजुर्ग सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी।

आंवला के चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने बताया कि नगरपालिका की ओर से शीतकालीन तक अलाव की व्यवस्था की होती रहेगी।

बहेड़ी पुलिस ने चोरी की गाड़ी काटने वाले सात कबाडीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बहेड़ी। कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान बहेड़ी बाईपास रोड पर कबाड़ की दुकान पर चेकिंग के दौरान, कुछ व्यक्ति गाड़ियों के इंजन कबाड़ में काट रहे थे, व गाड़ी पर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से फर्जी नंबर प्लेट लगा रहे थे, इसी दौरान मौके से पुलिस ने सात व्यक्तियों को नए साल के पहले दिन समय करीब 3:50 बजे गिरफ्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार कूद कर भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस की पूछताछ में व्यक्तियों ने अपने नाम मोहम्मद कमर, मोहम्मद शाहरुख, हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद इरशाद, नईम अहमद व फरार व्यक्ति का नाम फैजल निवासी उत्तराखंड किच्छा बताया है, पुलिस ने मौके से चार अदद कार व सात गाड़ियों के इंजन एवं गाड़ी काटने के उपकरण बरामद हुए हैं, बहेड़ी पुलिस ने इस मामले में सभी अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिवत कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीन सोलंकी, कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार, पर्मेन्द्र पंवार, सुदेश पाल, विकास कुमार, राहुल कुमार, शांति स्वरूप, दुर्गेश कुमार, शिवांशु राठी, आकाश राना, पंकज कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिलेगा अब गरमा-गरम खाना

सीबीगंज (बरेली)। आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड फूड योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत अब आंगनबाड़ी केंद्रो में आने वाले बच्चों को अब सूखे भोजन की जगह पका पकाया गर्म भोजन दिया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था तथा भोजन पकाने के लिए आने वाली लागत की व्यवस्था भी की जा चुकी है।

खाद्यान्न कोटेदारों के माध्यम से प्राप्त होगा वही भोजन बनाने में आने वाली लागत की धनराशि आंगनवाड़ी व ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में भेजी गई है। आपको बता दें कि इस भोजन को बनाने में जिन बर्तनों का इस्तेमाल होगा उनकी खरीद के लिए ग्राम निधि में पैसा भेजा जा चुका हैं। अब वस इंतजार उस दिन का है जब ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में पढ़ रहे आंगनबाड़ी केदो में बच्चों को पका पकाया कम भोजन प्राप्त होगा।

जो आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल परिसर में संचालित हो रहे हैं उनमें प्रतिदिन बच्चों को गर्म पका पकाया भोजन मिलेगा। इस योजना के तहत जब स्कूलों में सर्दी व गर्मी की छुट्टियों होंगी तब भी आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन वितरण किया जाएगा।इस दौरान भोजन बनाने व वितरण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका की होगी। आंगनबाड़ी के बच्चों को भी मिड-डे-मील की तरह ही भोजन वितरित किया जायेगा।
इसमें प्रति बच्चे को 70 ग्राम गर्म पका पकाया भोजन मिड-डे-मील के ही मेन्यू के अनुसार दिया जाएगा।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोईयां व आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री और सहायिकाओं संयुक्त रूप से मध्यान्ह भोजन तैयार कर बच्चों को देने के नियम बनाये गए हैं। इस कार्य के लिए रसोईया को 50 पैसे प्रति बच्चा प्रति कार्य दिवस अतिरिक्त दिया जाएगा। जारी आदेश के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की 200 मीटर की परिधि में आने वाले केंद्र का भोजन किस विद्यालय में बनेगा, यह निर्णय संबंधित जिलाधिकारी लेंगे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर के अंदर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन पहुंचाने व वितरित करवाने की जिम्मेदारी संबंधित आंगनबाड़ी सहायिका की होगी।

बरेली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण होगा कल, भव्य समारोह की तैयारियां पूरी

अध्यक्ष मनोज हरित व सचिव वीपी ध्यानी की टीम संभालेगी कामकाज

बरेली। बरेली बार एसोसियेशन का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर इस बार भव्य तैयारियां की गई हैं। समारोह एक बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) होंगे। जनपद न्यायाधीश बार अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत पूरी टीम को शपथ ग्रहण करायेंगे।


बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह को तीन जनवरी को करने का फैसला किया गया है। जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव समेत सभी पदाधिकारियों व प्रबंध कार्यकारिणी को शपथ दिलायेंगे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व समाज के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।


बार सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन मोहम्मद नसीम सैफी, प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ के सदस्य प्रदीप कुमार यादव, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्या, अमित सक्सेना बिंदु, फिरोज मोहम्मद, प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ के सदस्य प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान, कविता सक्सेना, पुनीत कुमार आर्या, अमन अवस्थी, अमित कश्यप शपथ ग्रहण करेंगे।


पहली बार बार अध्यक्ष का चुनाव लड़कर रिकार्ड वोटों से जीते नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता व सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश श्री नानक चंद हरित जी की प्रेरणा से उन्होंने यह चुनाव लड़ा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल पर परखा। उनके साथ कार्यक्रम की तैयारियों में अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वीके कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने स्थाई शेल्टर होम का किया निरीक्षण

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को नगर निगम जोनल कार्यालय के पास, प्रेम नगर स्थित स्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे व बस स्टेशनों पर शेल्टर होम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने निर्देश दिये कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने शेल्टर होम रजाई व गद्दों को भी देखा और निर्देश दिये कि साफ-सुथरे बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी को केन्द्र व्यवस्थापक ने अवगत कराया कि शेल्टर होम में 25 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है, जिसमें से 14 पुरुष तथा 11 महिलाएं रह सकती हैं। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रकों की हड़ताल से पेट्रोल पंप पर लगी पेट्रोल डीजल भराने वालों की भीड़

सीबीगंज (बरेली)। ट्रकों की हड़ताल का आम जन जीवन पर कितना असर पड़ने वाला है इसका अंदाजा मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लंबी कतारों से लगाया जा सकता है। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ने लगा है। ट्रक, बसों की हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होनी शुरू हो गई है। इस बीच पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा जा सकती है। जानकारी के अनुसार, देशभर में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी है।

प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। देशव्यापी इस हड़ताल के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति धीरे-धीरे ठप्प होती नजर आ रही है यह हड़ताल कुछ एक दिन और चली तो लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा इसका अंदाजा पेट्रोल पंप पर लगी लंबी-लंबी लाइनों से लगाया जा सकता है जहां पर पेट्रोल भरवाने आए लोगों में एक तरफ सरकार को लेकर भारी आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को लेने की होड़ मची हुई है की न जाने कब कौन सी रोजमर्रा की चीज की कमी बाजार में हो जाए इसीलिए पहले से ही अपने घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर भी सामान लेते नजर आए। लोगों का मानना था कि जैसे-जैसे हड़ताल आगे बढ़ेगी दुकानदार समान महंगा कर देंगे इसलिए समय रहते हैं अपने घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी समय से कर रहे हैं जिससे हमारी जेब पर अतिरिक्त भार न पड़े।

ट्रक चालको की हड़ताल की वजह से सीबीगंज स्थित मुकुट बिहारी लाल पेट्रोल पंप पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं शहर के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की खत्म भी हो चुका है। बरेली में बसों और ट्रक की कतारें लगी हुई हैं। यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन बस ड्राइवर चलने को तैयार नहीं है। ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से खाने पीने की सामग्री, दवाईयां और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो सकती है। बरेली के परसाखेड़ा क्षेत्र में भी फैक्ट्रियों के आगे ट्रकों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। अब देखना बाकी है कि सरकार इस हड़ताल से कैसे पर पाएगी।

चक रोड पर अंतिम संस्कार करने को मजबूर

सीबीगंज (बरेली)। चकरोड पर अंतिम संस्कार की घटना को देखकर सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई है. बरेली के शेरगढ़ ब्लॉक के नगरिया खुर्द गांव की कहानी भी कुछ ऐसी ही नजर आती है। यहां गांव के लोग इस कदर बेबस हैं कि अगर उनके घर के किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम भी नसीब नहीं होता। मजबूरन व्यक्ति के पार्थिव शरीर को अपने खेत या चकरोड पर ही रखकर अंतिम संस्कार करना होता है। हालांकि प्रदेश में कई ऐसी सरकारें आई जो सिर्फ विकास के ढोल पीट कर चली गईं, और उनके बाद जो सरकार आई उसने भी विकास का ढोल पीटना शुरू कर दिया।

पिछली सरकारों को असंवेदनशील और खुद को अति संवेदनशील बताने वाली यह सरकारें आखिर दिखाना क्या चाहती हैं। समझ से परे ही नजर आता है। मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन का मुंह ताक रहे शेरगढ़ ब्लॉक के नगरिया खुर्द गांव में हैरान कर देने वाले इस मामले ने सिस्टम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है।


सीबीगंज क्षेत्र के भी दो गांव चन्दपुर काजियान, चन्दपुर जोगियान ऐसे हैं जहां पर ग्राम सभा की जमीन होने के बाबजूद शमशान घाट नहीं है। यहां पर भी लोग चकरोड या अपने निजी खेत में ही अपने परिजनों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करते देखे जाते हैं। इन ग्राम सभा की जमीनों पर समुदाय विशेष का कब्जा बताया जाता है. जिसको आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है। इन गांवों के हालात आज भी जस के तस हैं।

यहां अंतिम यात्रा भी मजबूरियां भरी है। भले ही योगी सरकार प्रदेश में तमाम मूलभूत सुविधाएं होने का दावा करती हों लेकिन सच्चाई तो ये है कि यहां मरने के बाद शव को जलाने के लिए श्मशान घाट भी नहीं है। खुले आसमान के नीचे चकरोड पर दाह संस्कार करते दिख रहे ये लोग किसी दुर्गम क्षेत्र के नहीं वरन बरेली के शेरगढ़ ब्लॉक के ग्राम नगरिया खुर्द के है। यह ग्राम कहने में तो एक अच्छे गांव की श्रेणी में आता है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। इस गांव में ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध है लेकिन उस पर एक समुदाय के व्यक्ति का सालों से कब्जा है और ग्राम प्रधान भी उसी समुदाय से आते हैं. लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान और कब्जेदार एक ही समुदाय के होने के कारण ग्राम सभा की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो पा रही है और न ही गाँव में शमशान घाट बन पा रहा है इसलिए मजबूरी बस चकरोड पर ही अंतिम संस्कार किए जाते हैं।

कब मिलेगी राख से मुक्ति, क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त

सीबीगंज (बरेली)। बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) के बॉयलर से निकलने वाले धुएं के साथ भूसी की राख ने क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार कर रखा है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने पर्यावरण मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी शिकायत भी दर्ज की थी। जिसके बाद पर्यावरण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर अपनी जांच की थी। जांच को दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी हालातो में कोई सुधार होता नही दिखाई दे रहा।

पर्यावरण अभियंता जितेंद्र लाल व उनके सहयोगी सुनील कुमार और सुनील सिंह चौहान ने सीबीगंज क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की छतों का निरीक्षण भी किया था जहां पर जांच करने आए अधिकारियों को लोगों द्वारा बताए गए तथ्यों में सच्चाई नजर आई थी। जांच अधिकारियों ने लोगों की छतों पर पड़ी राख की वीडियोग्राफी और बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) फैक्ट्री की मशीनों और चिमनी आदि की भी वीडियोग्राफी कर ली थी जो शासन को भेजी गई है लेकिन रिपोर्ट अभी तक पर्यावरण विभाग तक अभी आ सकी है या नही, इसको तो पर्यावरण विभाग ही बेहतर जानता होगा।

आपको बता दें कि इस राख की वजह से क्षेत्र की जनता का जीना दुश्वार है। बी एल एग्रो (बैल कोहलू) फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाले धुएं के साथ बॉयलर में जलने वाली भूसी की राख हवा की दिशा के अनुरूप क्षेत्र के लोगों की छतों पर जा गिरती है। जिससे क्षेत्र की जनता का बुरा हाल है, अब तो ये राख क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी, सनौआ सनईया रानी, पस्तौर, सरनिया, हैदराबाद उर्फ खडौआ तक पहुँचने लगी है, सोमवार को धूप निकलने के कारण जंहा क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली, लोगों ने अपनी छत पर धूप सेकने का मन बनाया लेकिन इस रख के कारण वहां भी लोग नहीं बैठ सके। लोग फैक्ट्री प्रशासन, के साथ जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई पर्यावरण विभाग की टीम को भी कोसते हुए नजर आए, इस राख को लेकर सीबीगंज कस्वा क्षेत्र के रहने वाले ज्ञानपाल सिंह का कहना हैं कि पर्यावरण विभाग द्वारा जो टीम भेजी गई थी यदि उस टीम द्वारा फैक्टरी प्रशासन को कठोर चेतावनी दी जाती और जिला प्रशासन की ताकत का एहसास कराया जाता है तो यह राख कब की बन्द हो चुकी होती।

फैक्ट्री प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार तक नहीं है और न ही इस राख के मामले में कोई सुधार कर रही हैं। इसी प्रकरण को लेकर स्थानीय पार्षद रचित गुप्ता, राजन श्रीवास्तव का एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मिल चुके हैं और अपनी समस्या उनके समक्ष रख चुके हैं वही इसी मामले पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाखा सीबीगंज के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर उदित पवार को भी दिया जा चुका है। जिसके बाद पर्यावरण विभाग में कुछ हरकत देखी गई थी और विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) फैक्ट्री की वीडियोग्राफी भी की थी। पर्यावरण विभाग द्वारा जो जांच की गई थी। उसे शासन को भेज दिया गया है, ऐसा बताया जा रहा है।

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर पर्यावरण विभाग के कुछ अधिकारियों का कहना था कि जल आकाश और बीएल एग्रो फैक्ट्री की चिमनियों के उच्चीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जैसे ही उच्चीकरण का प्रस्ताव विभाग को प्राप्त होगा. विभाग शासन स्तर पर कार्रवाई कर प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का कार्य करेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से बड़ी महंगाई,बरेली में पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर

बरेली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से अचानक बड़ी महँगाई की मार। बरेली डेलापीर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जब हमारा एक संवाददाता पेट्रोल भरवाने पहुँचा तो उसे पेट्रोल 160 रुपये प्रति लीटर बताया गया तो कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
अगर इसी प्रकार हड़ताल जारी रही तो महँगाई बढ़ेगी क्योंकि ट्रांसपोर्ट न होने के कारण आयात निर्यात नही होगा और इस महगांई की मार निचले तबके के लोगों को झेलनी पड़ेगी।
पेट्रोल के साथ साथ सब्जियों पर भी ये मार देखने को मिल रही है, प्याज़ 60 रुपये से 25 रुपये किलो पहुँचा ही था कि फिर से अचानक हुई हड़ताल से 40 रुपये किलो पहुँच गया तथा हरी सब्जियों के दामों में भी इज़ाफा हुआ है।
यातायात आवागमन के किराये में भी दोगुने का इज़ाफा हो गया है अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर लॉकडाउन जैसी महंगाई की स्थिति बन जायेगी जोकि जनमानस के घरेलू बजट पर एक प्रहार से कम नही होगा।

हिट एंड रन के विरोध में रोडवेज और ट्रक चालकों की हड़ताल, जनता बेहाल

बरेली। हिट एंड रन के विरोध में नए साल के पहले दिन सोमवार को रोडवेज और ट्रक चालकों ने हिट एंड रन के विरोध में हड़ताल कर दी। नए कानून का विरोध करते हुए बसें खड़ी कर दी। इस कारण माल व यात्री अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सके।

रोडवेज स्टैंड से मायूस होकर लौट रेलवे स्टेशन की ओर चले गए।भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जगह-जगह इस नए कानून के विरोध में चक्का जाम हो रहा है। वहीं बरेली में भी वाहन चालकों की हड़ताल से हाहाकार मच गया है। नया कानून लागू होने से वाहन चालकों ने इसके विरोध में हड़ताल की है। जिस कारण यातायात पुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चालकों ने बताया कि अगर घर में कोई अकेला कमाने वाला है। अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसके घर का जीवन यापन कैसे होगा। सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए। चालकों ने बताया कि नियम इतना कठोर न हो कि किसी चालक या उसके परिवार को परेशानी न आए। यात्रियों ने बताया कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री निशू ने बताया कि उन्हें मुरादाबाद जाना है।

वह रोडवेज स्टैंड पहुंची तब उन्हें जानकारी हुई कि बस नहीं चल रही है। अब वह ट्रेन से जाएंगी। सतीश ने बताया कि उन्हें देहरादून जाना है। चालकों की हड़ताल के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। वह ट्रेन से जाएंगे। परिचालक राघवेंद्र ने बताया कि नए कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे है। तीन जनवरी तक विरोध पर रहेंगे।
 

अवैध खनन के खिलाफ बाबा ने खोला मोर्चा, दूध फैक्ट्री के सामने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

आंवला। अवैध खनन के खिलाफ योगी बाबा ने खोला मोर्चा, दूध की फैक्ट्री के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बाबा ने अवैध खनन करने वालों पर आरोप लगाया है कि यह लोग बिना परमिशन अवैध खनन कर रहे हैं इससे पहले इस संबंध में 29-12-2023 को तहसीलदार आवला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी और तीन दिन का समय दिया था अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के उपरांत आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूध फैक्ट्री के मैनेजर अनमोल शर्मा ने बताया बाबा जी का धरना अवैध खनन के खिलाफ है हमारी कम्पनी में सभी कार्य नियम अनुसार ही होते हैं हमें जितनी भी मिट्टी की जरूरत होती है उसकी परमिशन लेकर ही मिट्टी लेते हैं।

आज समस्त मोटर वाहनो की रही हड़ताल यात्री हुए परेशान



आँवला। आज अचानक हुई मोटर वाहनो की हडताल की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आंवला पुरेना बस स्टैंड तिराहे से बरेली बदायू दिल्ली रामपुर चंदोसी आदि स्थानों पर जाने वाली प्राईवेट बसो नगर निगम और रोडवेज बसो के अलावा टैम्पो आदि का आवागमन व संचालन अनिशचित काल के लिए रोक दिया गया। जब से इस नये कानून व नियमों का पता चला कि यदि किसी भी वाहन चालक से एक्सीडेंट के दौरान किसी की मृत्यु होती है तो ड्राइवर पर 10 लाख का जुर्माना और दस साल की सजा होगी तब से ही बस यूनियन के अध्यक्ष व अन्य सदस्यो ने तहसील पर इस कानून को हटाने हेतु पर दर्शन किया और कहा कोई ड्राईवर जान बूझकर किसी का एक्सीडेंट नही करता उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इस कानून को बदला नही जायेगा कोई वाहन नही चलेगा।