Category Archives: Regional
WBBSE Madhyamik 10th Result 2024 declared – 86.31 percent students qualify exam
TT, 02 May 2024:
Fifty-seven students have secured their position in the top 10 with eight students from South 24 Parganas making it to the list of top 10 followed by South Dinajpur, Purba Bardhaman, Purba Medinipur, BankuraKalimpong with 96.2% pass percentage tops the state :10th Top 5 Toppers of MP Exam
TT, 02 May 2024 :
The West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) has declared the results for the Madhyamik (Class 10) exams today, May 2.District-wise WBBSE Madhyamik 2024 toppers; Check full merit list inside!
Suparna Ghosh, 02 May 2024 : Students who have appeared for Class 10 exams can check their WB Class 10 result 2024 through the official website- wbbse.wb.gov.in
Soumyadeep Mandal (Bankura)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Agniva Patra (Paschim Medinipur)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Sampad Paria (Purba Medinipur)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Ritam Das (Purba Medinipur)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Subhrakanti Jana (24 PGS South)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Ishan Biswas (24 PGS South)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Swarnali Ghosh (24 PGS North)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Pranjal Ganguly (24 PGS North)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
Somdatta Samanta (Kolkata)
Marks: 684; Percentage: 97.71%
जिलाधिकारी ने तहसील नवाबगंज में संचालित रैन बसेरों का किया निरीक्षण
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में मण्डलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को निरीक्षण के समय रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति रुका हुआ नहीं मिला तथा रैन बसेरे में ऊपर की चादर टूटी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चादर कल तक बदलवा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे संचालित होने का बोर्ड लगवाया जाए तथा केयरटेकर का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नवाबगंज नहने राम, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन द्वारा कराया गया खिचड़ी भोज
बरेली। नेशन डेवलपमेंट यूथ फ़ाउन्डेशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति एवम गुरु गोविंद जयंती के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन बदायूं रोड सुभाष नगर चुंगी पर किया गया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक बृजेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव महासचिव सौरव कुमार, जिला सचिव पंकज कुमार सक्सेना, खेल प्रकोष्ठ सचिव मोहित यादव, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, कमल मिश्रा, ललित कुमार,अमित कुमार, धीरेन्द्र सिंह , वरुणेश कुमार,विशाल कुमार, विशाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकद्दमा
सीबीगंज (बरेली)। इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकदमा पीडित लगाता रहा थाने के चक्कर पर चक्कर लेकिन थाना पुलिस करती रही सुबह-शाम सुबह-शाम।
जानकारी के अनुसार खलीलपुर मोहल्ले के रहने वाले सत्यपाल साहू की बाइक 27 नवम्बर 2023 को सीबीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक बारात घर के सामने से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखवाने में सत्यपाल को इक्यावन दिन लग गए।
सत्यपाल बताते हैं जिस दिन से बाइक चोरी हुई है उस दिन से थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहा था लेकिन पुलिस के द्वारा सुबह आना, शाम को आना यही कह कर टाल दिया जाता रहा। अब जब इस बाइक चोरी को इक्यावन दिन हो गए हैं तब जाकर सीबीगंज थाने की पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि सीबीगंज थाने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इस थाने की पुलिस ने पिछले साल एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में 53 दिन लगा दिए थे। उसमें भी पीड़िता ने रिपोर्ट लिखे जाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। तब जाकर थाना पुलिस ने उसकी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।
अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा : एडीजी पीसी मीणा
सीबीगंज (बरेली)। मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा। बाबजूद इसके जिले के सीबीगंज क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
जब इस अवैध खनन की शिकायत थाना पुलिस से की जाती है तो वह टालमटोल करती रहती है और अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाती। इसी कारण पीड़ितों को उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना होता है। तब जाकर कोई कार्यवाई होती नजर आती है।
अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक ताजा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत से अवैध मिट्टी के खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।
अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से भी निकाल देंगे। 10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया। अय्यूव को इस मारपीट में गुम चोटे भी आयीं है और उसकी उंगलियां भी फैक्चर हो गई है। राहगीरों ने अय्यूव को व मुश्किल बचाया गया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।
इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है। लेकिन इस अवैध खनन के मामले में कार्यवाई किस स्तर की होती है देखना दिलचस्प होगा। जबकि मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़ी पांच करोड़ की स्मैक, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मुंबई में करते थे सप्लाई
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में घर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने दबिश देकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच करोड़ की स्मैक, पावर और कट पाउडर बरामद किया। तस्कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में स्मैक सप्लाई करते थे। कच्चा माल झारखंड से मंगवाते थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती निवासी नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर पाउडर व 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि नदीम उर्फ मुन्ना अपने घर में स्मैक बनाता था। कच्चा माल अफीम पाउडर झारखंड से मंगवाते थे। पावर पाउडर और कट पाउडर का इस्तेमाल कर डेली की शक्ल में बनाते थे। पुड़िया बनाकर पॉलीथीन में रखकर मिलक, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड, दिल्ली में अपने भाई मोहसिन के सहयोग से सप्लाई करते थे।
तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि वह झारखंड में किससे स्मैक मंगवाते थे। नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाने में पांच मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंन्जय कुमार पाण्डेय, एसआई राजेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, सिपाही अनिल कुमार, अनुज कुमार, सलीम, अनिल कुमार, कपिल कुमार, मो इरशाद और रजत कुमार शामिल रहे।
घने कोहरे के कारण दो पिकअप गाडियों में हुई जोरदार टक्कर
आंवला। घने कोहरे के कारण बरेली से सम्भल जा रहे पिकअप गाडी नं० यू पी 25 ई टी 2243 जो के सम्भल के किसी विधालय का फर्नीचर लेकर जा रहा थी। तभी सुबह लगभग 9:30 बजे स्टेशन रोड की ओर से आ रहे पिकअप की आमने सामने से टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा या घायल नही हुआ। पूछताछ मे पता चला कि दोनो ओर से किसी ने भी कोई तहरीर नही दी। और आपसी समझौता हो गया।
खिचड़ी भोज का बहाना लोकसभा की तैयारी को करना
केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच में मनाया कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपना जन्मदिन
आंवला/राजपुर कलां। मकर संक्रांति के पर्व पर जगह-जगह खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंवला में मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी सह भोज के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित कैंप कार्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी, भजन मंडली ने भजन गया, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए, सभी कार्यकर्ताओं ने दीर्घ आयु की कामना करते हुए खिचड़ी सहभोज का प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, आंवला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, भाजपा महामंत्री रनवीर सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन त्यागी, वेद प्रकाश यादव, मित्रपाल यादव, मझगमा ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह व जिला महामंत्री रामनिवास मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा ग्राम राजपुर कला में शिव मंदिर पर खिचड़ी से भोज का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, राजेश पाराशरी, खिचड़ी सह भोज आयोजन किया।
इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया, साथ ही दूसरे स्थान पर अभिषेक यादव ने अपने मेडिकल के सामने, बाजार में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम का आयोजन किया, यहां सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज को आने जाने वाले राहगीरों ने बड़ी संख्या में प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
ग्राम अनिरुद्धपुर में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का है ये हाल- आज आप, कल हम चले जायेंगे
सीबीगंज (बरेली)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के अधिकांश शिक्षक, सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश को मुह चिड़ाते हुए मंगलवार को विद्यालयों से गायब रहे। परिषद के शिक्षक अपने मन से ही आदेश का पालन करते दिखते हैं, जिले के अधिकारी इस आदेश का अनुपालन कराने में रहे विफल।
जानकारी के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद में शीतकालीन अवकाश 30 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक के कैलेंडर के अनुसार थे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया की अत्यधिक ठंड होने के कारण विद्यालयों में 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके कारण विद्यालय बन्द रहेंगे लेकिन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने पूरे प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया कि इन शीतकालीन अवकाशों में बच्चे विद्यालय नही आयेंगे, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक के साथ अन्य कर्मचारी विद्यालय पहुँच कर विभागीय कार्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करेंगे, लेकिन बेसिक शिक्षक सचिव के आदेश में भी पेंच होने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
शिक्षकों का कहना था कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के सापेक्ष न तो जिला अधिकारी ने कोई आदेश जारी किया है और न ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने, तो हम स्कूल क्यों जाये ? शायद इसी लिए जनपद के काफी विद्यालयों के ताले तक नही खुले इन विद्यालयों में सीबीगंज क्षेत्र का कंपोजिट विद्यालय खलीलपुर भी शामिल है।
इसी के साथ जिन विद्यालयों के ताले खुले भी उन विद्यालयों में अध्यापकों ने तो आपस में ही रोस्टर बना लिया है, अध्यापकों के अनुसार “आज आप विद्यालयों चले जाओ कल हम चले जायेंगे” ऐसा ही रोस्टर देखने को मिला बहुत कम ऐसे विद्यालय देखने को मिले जहाँ पर पूरी संख्या में अध्यापक मौजूद थे।
इसी कारण कई विद्यालयों में ऐसा भी देखने को मिला जहाँ पर एक या दो शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित रहे शेष अध्यापक गायब रहे। जो अध्यापक विद्यालय पहुंचे भी वह भी कुछ देर रुक कर घर वापसी कर गए, सबाल ये खड़ा हो है कि जब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पहले ही आदेश कर दिया था शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं का ही अवकाश रहेगा अध्यापकों को विद्यालय जाना होगा तब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसको लेकर जनपद के विद्यालयों के लिए आदेश जारी क्यों नहीं किया।
इसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सचिव के आदेश को लेकर अनदेखी कहें या कुछ और?
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीबीगंज ओरिएंटल एरोमेटिक्स फैक्ट्री ने 101 किलो कपूर का सहयोग किया
सीबीगंज (बरेली)। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैं, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया से इस खास दिन को और खास बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री अयोध्या पहुंच रही है, गुजरात से एक खास दीप आया है। इस दीपक का भार 11 सौ किलोग्राम है वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले बालकृष्ण कापसे अपनी गौशाला की गायों के दूध से बने ढाई क्विंटल घी लेकर पहुंचे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए बरेली के सीबीगंज स्थित ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी जिसे कैम्फर फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं पूजन के लिए 101 किलो कपूर भेजा गया है। जिसकी तैयारी फैक्ट्री अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से की जा रही थी।
विदित हो कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या धाम में किया जा रहा है। भगवान श्रीराम सभी सनातनियों के आराध्य देव हैं और सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है।
ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 1964 से अनवरत शुद्ध कपूर का उत्पादन कर रही है, कंपनी के अधिशासी निदेशक सतीश कुमार रे एवं एचआर हेड जमदग्नि पाठक द्वारा बताया गया कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हम भी भगवान श्रीराम के होने वाले काज में सहयोगी बन सकेंगे, हम श्रीराम लला के पूजन में कुछ सहयोग हेतु अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कपूर भेज रहे हैं। कपूर के साथ कंपनी के प्रतिनिधि पूजन हेतु कपूर को अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपेंगे।
माननीय केबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
आंवला। आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह जी के कार्यालय पर उनके जन्म दिन के शुभ अवसर पर बी.जे. पी. के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित होकर उनको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस शुभ अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने केक काटा गया।
आज के इस शुभ अवसर पर वहाँ खिचड़ी भोज और निर्धन लोगो को कम्बल बाटे गये। सैकडो की तादाद मे आस पास के अलावा दूर दराज से लोगों की भीड इकट्ठी हुई व सभी को कंबल बाँटे गए।
आज मंत्री जी के कार्यालय पर आमंत्रित मेहमानों मे सांसद धर्मेंद्र कश्यप, आदेश प्रातप सिंह ज़िला अध्यक्ष आंवला, अतुल कुमार पूर्व ज़िला मंत्री बरेली, प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष, उषा सतीजा ज़िला उपाध्यक्ष, डाक्टर दुस्यन्त् सिंह, संजीव कुमार सक्सेना पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आंवला, रामवीर प्रजापति सभासद आंवला, सुरेंद्र यादव मण्डल अध्यक्ष, मनोज प्रजापति मण्डल महामंत्री, यशवन्त सिंह ब्लाक प्रमुख मझगवा, पूर्व सांसद राजवीर सिंह के पुत्र धीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।
अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी चलाएंगे कम्प्यूटर
बरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब कम्प्यूटर चलाते नजर आएंगे इसके लिए एनसीआरटी ने कक्षा 6,7,8 की विज्ञान की पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव कर कम्प्यूटर से सम्बन्धित सामग्री को जोड़ा गया है ताकि बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विषय में दक्ष हो सकें।
उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ द्वारा संचालित एग्रीकल्चर कोआपरेटिव स्टाफ ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट में डिजिटल लिटरेसी,कम्पयूटेंशन थिंकिंग कोडिंग एवम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ जिसमे बरेली जनपद से डायट प्रवक्ता फरीदपुर सावित्री यादव, दमखोदा ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह, शेरगढ़ ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ओम कुमार सक्सेना,सीमा कश्यप ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के विषय में बरेली के एआरपी ओम सक्सेना ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा अत्यन्त जरूरी है यह युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद के उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों के एक-एक अध्यापक को दिया जायेगा जिससे जनपद के कक्षा 6,7,8 में अध्यनरत बच्चे लाभान्वित होंगे।
अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा
सीबीगंज (बरेली)। अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है, इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व के उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत में से अवैध खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।
अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से निकाल देंगे।
10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया, जिससे अय्यूव को गुम चोटे आयीं हैं। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने अय्यूव को बचाया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।
इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है अब देखना होगा थाना पुलिस कप्तान के आदेश का अनुपालन कैसे करती है।
जन सेवा के माध्यम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन
बरेली। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जिसमें प्रेम निवास अनाथ आश्रम में जाकर मुकबाधित बच्चों को फल मिठाई आदि खाने की वस्तुए की आपूर्ति की साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर मनाया।
सभी ने डिंपल यादव लंबी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के आयोजक मो कलीमुदीन ने बताया की विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे बहेड़ी विधायक प्रदेश महासचिव अताउर रहमान , यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह , प्रदेश सचिव मो कलीमउद्दीन , प्रवक्ता मयंक शुक्ला , अरविंद यादव , अक्षयदीप यादव, अंशु गंगवार , वसीम मेवाती , मुकेश यादव , हरजीत सिंह , इश्रफील खान राशमी , संजय मेवाती , मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।