Tag Archives: Politics

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक संपन्न

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा पर संस्था करेगी एवं 22 जनवरी को दीपदान का आह्वान

बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680/80-81 की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में अनुपम नगर में संपन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पूर्व में किये गये कार्यों का वर्णन किया। ततपश्चात आगामी कार्यक्रम के बारे में सूचना देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 14 जनवरी को कचहरी पर खिचड़ी भोज का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी से 22 जनवरी को अपने अपने घरों पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह भी किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्ण मनोभाव के साथ 22 जनवरी को एक उत्सव के रूप में मनाने का सकंल्प भी लिया।

बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक में सुधीर मोहन, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मीरा मोहन, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, शोभा सक्सेना, सचिव सुनील कुमार सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, उपाध्यक्ष संजीब कुमार सक्सेना, सक्षम महान, शिवाजी सक्सेना, स्नेह राज सक्सेना, निधि सक्सेना, सर्वेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

सांसद संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को दी मकान की चाबी

सीबीगंज (बरेली)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को क्षेत्र के चन्दपुर जोगियान गांव पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की खोज करना, और जो व्यक्ति अभी तक इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हे इस यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना है।

चन्दपुर जोगियान में इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार और मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, व उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर जोगियान तथा प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार और विधायक डीसी वर्मा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद चौहान, शाखा प्रबंधक बड़ौदा ग्रामीण बैंक सीबीगंज सीमा सिंह ,अजय कुमार ,ग्राम प्रधान पति इरशाद जरीवाला ,ग्राम प्रधान गौ तारा महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार,भाजपा नेता अनिल गंगवार, पूर्व प्रधान महेश बन गोस्वामी ,हरपाल गिरी गोस्वामी ,राजेश गिरी , सत्येंद्र पुरी ,पूर्व प्रधान असगर हुसैन मौजूद रहे।

सांसद संतोष कुमार गंगवार तथा विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा समस्त योजनाओं की जानकारी देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रो को आवासों का चाबी दी गई।

मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक ने सौंपे पीएम आवास के स्वीकृति पत्र

मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का सिलसिला जारी है।

रविवार को विकसित संकल्प यात्रा विकास खंड फतेहगंज के गांव माधौपुर माफी और रूकमपुर पहुंची। जिसमें लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उनका लाभ लेने की अपील की गई।चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।उन्हे मुख्य अतिथि ने उपहार दिया।

यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड, उज्जवला, किसान सम्मान निधि आदि के आवेदन भरवाए गए।

इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा एडिओ (प.), सचिव छत्रपाल गंगवार,पुष्पेंद्र कुमार गंगवार, अतुल सक्सेना, प्रधान जाहिद हुसैन, कमरुद्दीन, सत्यवीर गंगवार, आदेश सक्सेना,अजय सक्सेना, आबिद, रबी, सहित तमाम ग्रामवासी वा अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव का हुआ स्वागत


फरीदपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय फरीदपुर पर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए संजीव यादव दन्नू का पार्टी कार्यालय पर फूल मला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने की उन्होंने कहा कि सपा के जिला संगठन ने फरीदपुर की भागीदारी में संजीव यादव दन्नू को नई जिम्मेदारी देकर पार्टी को बहुत मजबूती प्रदान करी है।

संजीव यादव के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी बहुत मजबूत होगी और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं- मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर संजीव यादव दन्नू ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

इस दौरान उनके स्वागत करने वालों में बलराम सिंह यादव ,नुसरत शेख ,रूम सिंह यादव ,इरफान मसूरी ,दुर्विजय यादव ,शरद वीर यादव ,सलमान पठान ,शराफत अली, कप्तान सिंह यादव ,सादिक खान ,प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क, नाली और खड़ंजा खा गये कई प्रधान, लाखों रुपये की रिकवरी नोटिस जारी

बरेली। बरेली जिले की 24 ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये जिले के कई प्रधान डकार गए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सत्यापन में गांवों की हकीकत सामने आ गई। अब प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे रिकवरी की जाएगी। रिकवरी न देने वाले प्रधानों को जेल भी हो सकती है। बरेली के 24 ग्राम प्रधानों से 834,377 रुपये की वसूली होगी। सात दिन में धनराशि जमा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

साल 2010-11 की ऑडिट का निस्तारण न होने पर प्रधानों के नाम डीएम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ईधजागीर की शमां परवीन से 8,454 रुपये, फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खजुरिया की धनदेई से 28,309, नवाबगंज ब्लॉक के बिथरी के द्वारिका प्रसाद से 22,220, रिछौला ताराचंद की तारावती से 12,125, मिलक अलीनगर के दिलवर अली से 54,000, रसूला तालिब हुसैन की गुड्डी से 53,250, रिछौला किफायतुल्ला की यासमीन से 61,750, दुआवट के हिसामुद्दीन से 20,000, शाहपुरजी सुखसराय की शंकुतला देवी से 25,535, गेला टांडा के चंद्रसेन से 16,129, हरदुआ किफायतुल्ला की रीमावती से 74,156, प्रेमपुर मुरारपुर की मनोरमा देवी से 29,535 रुपये की वसूली लिखी हुई है।

इसी के साथ नवाबगंज ब्लॉक के सतुईया खुर्द ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान शमशुल हसन से 31,064 रुपये, कमुआ के राजेंद्र कुमार से 15,265, संतोषपुर में प्रताप सिंह से 21,105, हरहरपुर मटकली की शहजादी बानो से 97,040, भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह के राधेश्याम से 1,57,780, अटापट्टी जनूबी के वीरपाल से 13,101, नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया कला की हीराकली से 4,330, खंजनपुर खंजनिया के जगदीश से 15,919 रुपये वसूली होनी है।

डीपीआरओ बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में भोजीपुरा ब्लॉक के कलारा के प्रधान रहे सत्यपाल से 8217 रुपये, कमुआ मकरुका की नत्थो देवी से 15,143, क्यारा की बुखारा की मुन्नी देवी से 44,950 रुपये, नवाबगंज के मुड़िया तेली की चंपा देवी से 5,000 रुपये की वसूली के आदेश हुए हैं,सभी आरोपियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।

इंजीनियर अनीस अहमद खां बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में से विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया गया। ई०अनीस अहमद खान की नियुक्ति अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की ।


इंजीनियर अनीस अहमद खान पूर्व में कैंट और शहर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इंजीनियर अनीस अहमद बरेली में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।इंजीनियर अनीस अहमद की नियुक्ति पर प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खान सुल्तानी , मयंक शुक्ला मोंटी , रविंद्र यादव , शिव प्रताप यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी ।

पूर्व राज्यपाल/मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस पर विचार गोष्ठी हुई आयोजित

बरेली। अखिल भारतीय लोधी महासभा महानगर बरेली ने संगठन के महानगर कार्यालय मधोबाडी बरेली पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कर पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया।


संगठन के महानगर संयोजक लालता प्रसाद ने कहा की स्वर्गीय कल्याण सिंह ने जो कार्य समाज और देश हित में किए उन्हें भुलाया नही जा सकता।


अखिल भारतीय लोधी महासभा के मिडिया प्रभारी और कानूनी सलाहकार राजीव वर्मा एडवोकेट ने कहा की बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी समाज के निर्धन और वंचितो के हितो के लिए सदैव संघर्षरत रहे।


राजीव वर्मा एडवोकेट ने आगे कहा की बाबूजी ने समाज के निर्धन और वंचितो को अधिकतम लाभ पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ पूरा किया।


विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कन्हाई लोधी और संचालन महामंत्री शानू रघुवंशी ने किया।
कार्यक्रम में अमित राजपूत, सीताराम रघुवंशी, राजीव वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष हरी शंकर लोधी, कहन्या लोधी, लालता प्रसाद लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, शानू रघुवंशी, राजकुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।

वर्चुअली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप को दिए गए निर्देश

बरेली। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता जागरूकता को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के द्वारा वर्चुअली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप को जारी निर्देशों में कहा गया है कि जल्द ही राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर कक्षा 6 से 12 तथा उच्च शिक्षा के छात्रों को मतदाता शिक्षा प्रदान की जायेगी है।

इसके लिए मतदाता जागरूकता से संबंधित विषय की सामग्री को उनके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जारी आदेशों में कहा है कि मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाना है।

इसके लिए बीएलओ स्तर पर गहनता से कार्य किया जाये, जिससे साफ-सुथरी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा सके। उन्होंने स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप नोडल माध्यम से चर्चा की।

रिणवा ने कहा है कि प्रत्येक जिला स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, वूथ स्तर पर मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन कराया जायेगा।

समस्त शासकीय कार्यालयों, स्कूल कालेजों में 25 जनवरी को अवकाश की स्थिति में 24 जनवरी को शपथ ग्रहण कराई जायेगी। जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ 2 नवम्बर, 2023 को एमओयू किया गया है तथा सतत चुनावी एवं लोकतंत्र शिक्षा को स्वीप का अभिन्न अंग माना है।

इसके तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक तथा उच्च शिक्षा के छात्रों को मतदाता शिक्षा प्रदान की जानी है। इसके लिए यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीईआरटी को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश जारी किये जा चुके हैं। जल्द ही राज्य स्तर पर भी मतदाता जागरूकता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी सक्षम ऐप में दिव्यांगजन वोटर को मतदान के दिन पिक एण्ड ड्रॉप फैसिलिटी के विकल्प के लिए अपने जनपद में दिव्यांगजनों की संख्या का आकलन करते हुए लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था कर लें।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, सांख्यिकीय अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी टीपी गुप्ता सहित जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

भाजपा नेता पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष की माता जी का स्वर्गवास

बरेली। सी.बी.गंज वरिष्ठ भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ श्री राजन श्रीवास्तव की पूजनीय माता जी श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद वेदांता अस्पताल में स्वर्गवास 4 जनवरी 2024 को हो गया।

श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव शासकीय सेवा से 2004 में सेवानिवृत्ति हुई थी इनके तीन पुत्र हैं प्रथम संजय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं द्वितीय पुत्र राजन श्रीवास्तव समाजसेवी और भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष हैं तृतीय पुत्र राजेश श्रीवास्तव रोहिलखंड विश्वविद्यालय में सेवारत हैं, श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव अपने पीछे संपन्न परिवार छोड़ गई है।

इस दुखद समय पर सांसद श्रीमान संतोष गंगवार और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी श्री अनिल कुमार एडवोकेट ने शोक संवेदना व्यक्त की है श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव की अंतिम शब यात्रा उनके स्लीपर रोड सी बी गंज से सिटी शमशान भूमि बरेली के लिए दिनांक 5 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे प्रस्थान करेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों से अवैध तरीके से की जा रही उगाही



आंवला। नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने थाना आंवला मे दी तहरीर मे कहा की अदीब् और मनोज प्रजापति आंवला खुले आम लाभर्थियों से 25000 से 30000 रुपया अवैध वसूली कर रहे है।

नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने आंवला की जनता के हित के लिए पूरे नगर आंवला मे यह अनाउसमेंट कराया की यदि आप लोगो से कोई भी प्रधानमन्त्री आवास योजना के पात्र लाभर्थियों से अवैध धन वसूली करता है तो इसकी शिकायत सीधे नगरपालिका मे आकर और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराए।

नगर अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली ने थाना आंवला मे दिए शिकायती पत्र मे कहा की अदीब् और मनोज और अन्य जो भी आपसे अवैध पैसा वसूली करता है या प्रथम किस्त मे 10000 और दूसरी किस्त मे 15000 एवम तीसरी किस्त मे 10000 रूपयो की माग करता है या और किसी तरह की धमकी देता है तो आपको डरने की जरुरत नही है सीधा उसके खिलाफ तहरीर दे।

आज इसी मुद्दे को लेकर नगर अध्यक्ष सभी सभासद थाना प्रभारी के समुख हाजिर हुए और सभ सभासदों ने इसका जोरदार समर्थन किया, सभासदों ने कहा इस अवैध वसूली से पूरे नगरपालिका की छवि खराब होती है। इस बीच थाने में ही थाना प्रभारी के सामने सोमवीर प्रजापति और पूर्व नगर अध्यक्ष सजीव सक्सेना आदि ने वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली का विरोध करना चाहा परन्तु सच्चाई के साथ समस्त सभासद व जनता ने अपना समर्थन सय्यद आबिद अली के साथ थे सभी की एक आवाज थी कि अब किसी तरह की अवैध वसूली बरदाश्त नही होगी।

अधिवक्ताओं की तालियों के बीच संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का शपथ समारोह

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ,

बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बीच नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथग्रहण समारोह बरेली बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे एचजेएस रहे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार – बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करेगी। शपथ के दौरान बार सभागार अधिवक्ताओं से खचाखच भरा हुआ था एवं अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित के प्रेरणापुंज पिता एवं सेवानिवृत्ति जिला जज नानक चंद्र हरित ने अपने विचार रखते हुए बार एसोसिएशन के उच्चतम कार्यों के लिए रमेश चंद्र मेहरोत्रा रम्मी बाबू एवं घनश्याम शर्मा को भी उनके योगदान के लिए याद किया, साथ ही उन्होंने अपने पुत्र मनोज कुमार हरित एवं सभी नए पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उन सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने विश्वास दिलाया कि वह अपने संकल्प -पत्र को शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करूंगा। बल्कि उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र मोहन शर्मा, पूर्व जिला जज नानक चंद हरित, कौसर अली, शौकत अली खान, मोहम्मद इस्लाम, श्याम शर्मा, अनुज कुमार, अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वी के कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे समेत तमाम न्यायिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मेयर उमेश गौतम ने ठंड में जमीन पर बैठाकर निराश्रित लोगों को बाँटे कंबल

सीबीगंज (बरेली)। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मेयर उमेश गौतम ने निराश्रितों और महिलाओं को कंबल वितरित किये। जमीन पर बैठे निराश्रितों और महिलाओं ने कंबल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे कप कपाती ठंड में बिताए दो घंटे से अधिक।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीगंज स्थित लोहिया बिहार कॉलोनी के पार्क में शहर के मेयर उमेश गौतम द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। हालांकि यह कंबल वितरण कार्यक्रम मेयर उमेश गौतम द्वारा ही प्रस्तावित था क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मेयर के द्वारा कंबलों की व्यवस्था की गई थी, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूरे लाव लश्कर की उपस्थित के बीच उमेश गौतम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया, लगभग दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में तमाम अव्यवस्थाएं देखी गई, जहां एक तरफ कप कपाती ठंड में दूर-दराज से आई हुई महिलाएं जमीन पर बैठी नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान के नीचे बैठी इन महिलाओं के लिए ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई अलाव जलता हुआ नही दिखा।

शहर के प्रथम व्यक्ति उमेश गौतम ने इस कार्यक्रम में कंबल के अतिरिक्त गर्म टोपी भी वितरित की। मीडिया का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ देर के लिए मेयर और उनके कारिंदों ने भी जमीन पर बैठ कर लोगों की वाहवाई बटोरी। सुबह 8 बजे से कड़ाके की ठंड में कंबल के इंतजार में जमीन पर बैठी महिलाओं को कम्बल मिलने से कुछ राहत मिली।

इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम के सहयोग के लिए क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, वेद राम मौर्य, राम सिंह पाल, के साथ सत्येंद्र प्रजापति, सुखदीश कश्यप, गिरीश चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी, पूरन लाल लोधी, सुदेश कांडपाल, अमन गुप्ता, कृष्णपाल मौर्य, सोमपाल लोधी मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया भाजपा विधायक डॉ. श्याम विहारी लाल का 59 वाँ जन्मदिन


फरीदपुर। विधायक आवास पर कार्यक्रम के मे भाजपा की क्षेत्रीय विधायक का कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया, विधायक जी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोज आयोजित किया गया, बता दें कि योगी सरकार में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल का नव वर्ष के दिन 59 वां जन्मदिन था इसकी जानकारी भाजपाइयों को पहले ही लग चुकी थी उन्होंने कार्यक्रम के तहत विधायक को उनके आवास पर स्थित कार्यालय पर बुलाया कार्यकर्ताओं की पहल पर विधायक जी को आना ही पड़ा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया और उनका 59 वां जन्मदिन बड़े जोश के साथ मनाया इसकी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी।

कार्यकर्ताओं के बीच विधायक जी ने खुशी के साथ केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया और जन्मदिन की खुशी का इजहार किया तमाम लोगों ने विधायक जी को जन्मदिन पर उन्हें उपहार भेंट किए लेकिन विधायक जी ने कोई भी उपहार ग्रहण नहीं किया और कहा कि आप लोगों का जो प्यार है वही मेरे लिए सबसे बड़ा आपका उपहार है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामदेव सिंह,डॉक्टर अनिल मिश्रा ,दीपक अग्रवाल ,भाजपा नेता उवैश चौहान , पूर्व पालिका अध्यक्ष पूनम गुप्ता उनके पति ब्रह्मा शंकर गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल , पुष्पेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ,मंडल अध्यक्ष रजऊ परसपुर अनिल कश्यप , सत्यम गुप्ता पुष्पेंद्र बघेल ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमिताभ कठेरिया ,संजीव सिंह नीटू, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक जितेंद्र सिंह , शिव कुमार भाटी ,कल्पना सिंह , विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री संजय सिंह , नगर पालिका परिषद के सभासद देवेंद्र सिंह टोनी व स्थानीय पत्रकार गण क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ,प्रभारी निरीक्षक रामसेवक , कस्वा इंचार्ज मुनेंद्र पाल , राजेश गुप्ता , सरदार लवी सिंह ,शैलेश सिंह बिल्लू , महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता अग्रवाल ,सुवासिनी जायसवाल , राजेश गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने आंवला उप-जिलाअधिकरी को वाहन चालको पर लगे अमाननिय कानून को हटाने हेतु सौंपा ज्ञापन


आंवला। आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं को लेकर आंवला के उप-जिलाअधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन के माधयम से उन्होने कहा कि वाहन चालको पर लगे बेबुनियादी कानून को तुरन्त हटाया जाये क्यूकि इस कानून कि वजह से पूरे भारत वर्ष के वाहन चालको मे रोष व्यक्त है तथा इस कानून कि डर कि वजह से आयात और निर्यात मे बाधा उत्पन हो रही है।

इस कानून के डर से भारत वर्ष के समस्त चालको पर बुरा प्रभाव पड़ा है, कोइ भी वाहन चालक यह नहीं चाहता कि इन्सान् तो इन्सान् जानवर तक का एक्सीडेंट करने से बचाता है बल्कि एक छोटे से छोटे जानवर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम मे डालदेता है।

जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि यदि यह कानून बापस नही लिया जाता हैं तो आने वाले समय मे किसान यूनियन कि ओर से रेल रोको अभियान चलाया जायेगा भारतीय किसान यूनियन के अन्य
कार्यकर्ताओं मे रमेश पाल सिंह , हरी शंकर गेंदनलाल, गंगा सिंह, मोतीराम आदि मौजूद रहै।

नगर पालिका परिषद आंवला के अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने कोहरे और शीत लहर के चलते की अलाव की व्यवस्था

आंवला। नगर पालिका परिषद की ओर से आंवला के प्रत्येक चोराहो पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी। फूटा दरवाजा , तहसील तिराह, बजरिया , गौसिया चौक , अलीगंज बस स्टैड नगरिया , मुहब्बतगज गौंटिया , कच्चा कटरा , अबादानपुर , मिर्जा पुर, बेहटा बुजुर्ग सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी।

आंवला के चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने बताया कि नगरपालिका की ओर से शीतकालीन तक अलाव की व्यवस्था की होती रहेगी।

बरेली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण होगा कल, भव्य समारोह की तैयारियां पूरी

अध्यक्ष मनोज हरित व सचिव वीपी ध्यानी की टीम संभालेगी कामकाज

बरेली। बरेली बार एसोसियेशन का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर इस बार भव्य तैयारियां की गई हैं। समारोह एक बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) होंगे। जनपद न्यायाधीश बार अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत पूरी टीम को शपथ ग्रहण करायेंगे।


बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह को तीन जनवरी को करने का फैसला किया गया है। जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव समेत सभी पदाधिकारियों व प्रबंध कार्यकारिणी को शपथ दिलायेंगे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व समाज के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।


बार सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन मोहम्मद नसीम सैफी, प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ के सदस्य प्रदीप कुमार यादव, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्या, अमित सक्सेना बिंदु, फिरोज मोहम्मद, प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ के सदस्य प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान, कविता सक्सेना, पुनीत कुमार आर्या, अमन अवस्थी, अमित कश्यप शपथ ग्रहण करेंगे।


पहली बार बार अध्यक्ष का चुनाव लड़कर रिकार्ड वोटों से जीते नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता व सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश श्री नानक चंद हरित जी की प्रेरणा से उन्होंने यह चुनाव लड़ा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल पर परखा। उनके साथ कार्यक्रम की तैयारियों में अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वीके कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की पहल पर पहले सोमवार को रामगंगा घाट पर किया गया आरती का आयोजन

वन राज्यमंत्री एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा रहे शामिल

बरेली। वर्ष पहले माह के पहले सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर सायं लगभग छह बजे गंगा आरती कराई गयी। गंगा आरती कराए जाने के लिए जो भी संस्था या इंडस्ट्री प्रायोजक बनेगी उसका फोटो बैनर पर लगाया जाएगा इस क्रम राष्टीय जागरण युवा मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके संरक्षक अमित भारद्वाज,अध्यक्ष राजू उपाध्याय जिला गंगा समिति कमेटी और जिलाधिकारी की पहल पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा शामिल सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी भी आरती में आरती में मौजूद रहे।

चौबारी में बनाए जा रहे अंत्येष्टि स्थल के लिए चिन्हित भूमि की पैमाइश कराकर निर्माण कराने के निर्देश भी दिए हैं।आरती को लेकर शाम को ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। गंगा किनारे एक कैंप भी लगाया गया।

यहां आयोजक और जिला गंगा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। गंगा किनारे दीप जलाए गए। इस दौरान लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बीते दिनों हुई जिला गंगा समिति की बैठक में हर सोमवार को रामगंगा आरती करने की पहल की थी।