Category Archives: Regional

ससुराल वालो से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या


फरीदपुर। तहसील फरीदपुर मे लिपिक कृति अग्निहोत्री ने जहर खा लिया तो मायके वाले लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई ने दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज कराया है।

भाई ने बताया है कि ससुरालवालो के उत्पीडन से परेशान होकर विवाहिता मायके मे रह रही थी पति समेत छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है।

नगर के मोहल्ला फरर्खपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री आयु 28 फरीदपुर तहसील मे लिपिक के पद पर कार्यरत थी उनकी शादी 20 फरवरी 2020 मे सीतापुर के गॉव सैतियापुर थाना पिसवा निवासी ऋषि अवस्थी से की थी बहनोई मुरादावाद के मुढापांढे ने स्टेट वैक मे क्लर्क है। शादी मे कृति ने 16 लाख रुपये का लोन लेकर ससुरालियो को दहेज दिया था अतुल का कहना है कि बहिन के ससुराल वाले 10 लाख रुपये और मांग रहे थे जिससे तंग आकर कृति मायके मे रहने लगी और कल रात मे जहर खा लिया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई अतुल ने आरोपी पति ऋृषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस जाँच कर रही है।

बहेड़ी बार एसोसिएशन ने नववर्ष के उपलक्ष्य में किया भोज

बहेड़ी/बरेली। बार एसोसिएशन बहेड़ी हर वर्ष की भांति नए साल के उपलक्ष में हुई दावत जिसमें बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं अधिवक्ताओं ने ने लिया लाजवाब खाने का आनंद इस दौरान एसडीएम बहेडी अजय कुमार उपाध्याय सब रजिस्टार अनामिका सिंह बहेड़ी बार एसोसिएशन अध्यक्ष पति राम गंगवार एडवोकेट महासचिव रामस्वरूप गंगवार एडवोकेट महेंद्र पाल गौतम एडवोकेट सूरजपाल गंगवार एडवोकेटम मनोहर लाल गौतम एडवोकेट ठाकुर रन सिंह एडवोकेट शकील गुरु एडवोकेट केसर गंगवार एडवोकेट साबिर रजा एडवोकेट मुजस्सम खान एडवोकेट अंशु गंगवार एडवोकेट लाल बहादुर दिवाकर एडवोकेट रूप कुमार दिवाकर एडवोकेट हरीश गंगवार एडवोकेट जसवीर सिंह चौहान एडवोकेट लाल सिंह चौहान एडवोकेट बब्बू एडवोकेट रीतराम मौर्य एडवोकेट जागन
लाल सागर एडवोकेट हुकम सिंह एडवोकेट रविंद्र राठी एडवोकेट धर्मपाल सागर एडवोकेट जगदीश गुर्जर एडवोकेट राजेंद्र मौर्य एडवोकेट रामपाल राठौर एडवोकेट रामपाल सागर एडवोकेट सतपाल गौतम एडवोकेट ढाकन लाल एडवोकेट मजहर मोहसिन एडवोकेट वीरेंद्र सक्सेना एडवोकेट मनोज जौहरी एडवोकेट ज्ञान सिंह गंगवार एडवोकेट चौधरी हरदीप सिंह एडवोकेट जयदेव गंगवार एडवोकेट ओमवीर गंगवार एडवोकेट मानसिंह गौतम एडवोकेट रामेंद्र कश्यप एडवोकेट अरविंद कश्यप एडवोकेट चयनपाल गंगवार एडवोकेट वीरेंद्र प्रजापति एडवोकेट बृजेश गंगवार एडवोकेट कृष्ण अवतार शर्मा शर्मा एडवोकेट मनदीप सिंह एडवोकेट बलदेव सिंह संधू एडवोकेट अंसार शाह एडवोकेट फूल सिंह मौर्य एडवोकेट आदि सभी अधिवक्ता मौजूद है ब्लॉक संवाददाता शेर सिंह

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे घूम धाम से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा


फरीदपुर। विश्व हिन्द परिषद के वैनर तले सभी हिन्दू वादी संगठनो ने नगर मे विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमे नगर के सैकडो लोगो ने अपनी सहभागिता प्रदान की श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या के उपलक्ष्य मे आज नगर फरीदपुर संघ जिला ऑवला मे विश्व हिंदू परिषद के वैनर तले आर एस एस,हिन्दू जागरण मंच, वजरंगदल, वीरागना वाहिनी, नरसेवा ग्रुप, भाजपा के कार्यकर्ता कलश यात्रा मे शामिल रहे नगर के लोग स्टेसन के पास भारत माता मन्दिर पर सभी नगरवासी एकत्र हुए और ओम पल्लिक स्कूल के प्रबन्धक अनूप गुप्ता अपने विधालय के बच्चो को भगवान राम के स्वरूपो सहित झांकी कलश यात्रा मे सामिल की कार्यक्रम को संघ के विभाग कार्य वाह सुरेश शर्मा व जिला संघ चालक डॉ महेश चौधरी आदि के साथ ऑवला सांसद धर्मेद कश्यप एमएलसी कु० महराज सिंह क्षेत्रीय विधायक डॉ श्यामविहारी लाल ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वारे मे सभी को बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है।

इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेंगे और 22 जनवरी को सभी हिन्दू लोग अपने घर को दिपावली की तरह दीपको से सजायेंगे। कलश यात्रा मे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह राणा,अनिल प्रताप सिंह , अमित पांडे बबलू ,आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप , ब्रह्ममेद्र मिश्रा ,अभिमन्यु सिंह ,संजय सिंह चौहान , ओमवीर सिंह गुर्जर ,हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान , शिव कुमार भाटी नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सत्यपाल सिंह यादव , पुत्तू लाल,मोहित शर्मा ,आर पी शर्मा, जबर सिंह , ब्लाक अध्यक्ष राकेश शंखधार , शिवम शर्मा , विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ,हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मीना शर्मा , जिला उपाध्यक्ष संगीता कश्यप,नगर अध्यक्ष पूनम गुत्ता, दिपाली शर्मा, प्रीति शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, भुवनेश्वर सिंह, रवि कुमार, आदि रहे।

ग्रिटिंग कार्ड बहा रहा अपनी बदहाली पर आसूं

कभी समय हमारा भी था, जमाने में ग्रिटिंग कार्ड देने की परम्परा हो रही है समाप्त।
जो बीत गये वह दिन दुबारा नही आते कह रहे है ग्रीटिग कार्ड ।

देवरनियाँ। एक जमाना था जब नववर्ष एवं त्योहार के उपलक्ष्य मे अथवा विशेष अवसरों पर लोगो को बधाई देने के लिए ग्रिटिंग कार्डो कि खरीदारी कर उन्हे डाक के माध्यम से भेजकर शुभकामना संदेश देते थे। नववर्ष, दीपावली क्रिसमस डे आदि का आगाज होने से पूर्व ही बाजार ग्रिटिंग कार्डो से सजने लगते थे। लोग कई कई दिन पहले से ही ग्रिटिंग कार्डो की खरीदारी करने मे लग जाया करते थे, और उनकी कोशिश यही रहा करती थी कि उनकी ओर से भेजे गए ग्रिटिंग कार्ड के माध्यम से भेजे गए संदेश समय रहते अपने गंतव्य तक पहुंच जाये।

हालांकि बदलते जमाने के साथ- साथ कागज़ पर तैयार किये गये ग्रिटिंग कार्ड भेजना अब यादगार बनकर ही रह गया है । वर्तमान समय मे सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक-दूसरे को नववर्ष अथवा तयोहारो की बधाई संदेश देते है। शायद यही वजह है कि पहले कि तरह अब बाजारो मे ग्रिटिंग कार्डो को बिक्री के लिए सजाने का प्रचलन भी अब लुप्त होता जा रहा है । किसी जमाने का हीरो ग्रिटिंग कार्ड आज अपनी बदहाली पर आसूं बहाने लगा है।

कुछ बर्ष पूर्व देखा जाता था कि नववर्ष,दीपावली क्रिसमस डे आदि अवसर आने से पूर्व बाजार सुन्दर सुन्दर ग्रिटिंग कार्ड से सजने लगते थे!दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकान पर अच्छे शब्दो से लिखी इबारतों और चित्रो वाले ग्रिटिंग कार्ड अपनी दुकान के सामने लगाया करते थे तयोहारो व नववर्ष की बधाई देने के लिए ग्रिटिंग कार्ड का ही प्रयोग किया करते थे । इतना ही नही लोग दूर दराज़ मे रहने वाले अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियो आदि को डाक द्वारा ग्रिटिंग कार्ड भिजवाते थे और कार्ड पाने वाले भी अपने रिश्तेदारो एवं मित्रों के द्वारा भेजे गए शुभ संदेश पाकर काफी खुश हुआ करते थे। समय के बदलते परिवेश मे प्रेमियो और मित्रों के बीच ग्रिटिंग कार्ड का स्थान अन्य उपहारों ने लेना शुरू कर दिया है, और ग्रिटिंग कार्ड पुराने जमाने कि यादें बनकर रह गये।

नववर्ष आदि तयोहारो के मौके पर कभी बाजारो की रौनक बने रहकर खुद पर इठलाने वाले ग्रिटिंग कार्ड वर्तमान मे अपनी बदहाली पर आसूं बहाते दिखाई दे रहे है। कल तक जिन अलग अलग दुकानो पर पसंद करने की होड रहती थी आज कोई उन ग्रिटिंग कार्डो को पूछने वाला नही है । आज के समय मे शायद ही कोई ग्रिटिंग कार्ड का प्रयोग करता हो नही तो ये प्रचलन धीरे- धीरे समाप्त ही होता जा रहा है ।

थाना आंवला के सामने हो रहे अवैध निर्माण पर पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के अधिकरिओ से की शिकायत



आंवला। आज आंवला मे थाने के सामने हो रहे स. पा. पदाधिकारी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को रूकवाने हेतु आंवला के पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के के जे. ई.नीरज शर्मा और ए. ई. सलमान खान व अन्य अधिकारियों से शिकायत कर इस पर रोक लगवाने और इसको तुडवाने हेतु प्राथना पत्र दिया।

आज सुबह 11 बज़े अवैध निर्माण के स्वामी अवनीश तिवारी ने स्वयं अपनी लेबर लगाकर अवैध निर्माण को तुडवाया। तथा उस समय लोक निर्माण विभाग के पदाघिकारी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अगम मौर्य , जीरज् यादव, रहीस अहमद मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली , हाज़ी आफताब अली, आदि मौजूद रहे।

नारायन नगला रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत


बहेड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे बाईपास रोड के समीप नारायन नगला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक लोधीपुर वार्ड 2 बहेड़ी निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ 35 वर्ष एक दिन पहले अपने गांव बल्ली गया था ज़ब आज सुबह अकेले बाइक से अपने घर लोधीपुर आ रहा था तभी नारायन नगला रोड पर मोहम्मदपुर चौराहे के निकट नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से युवक को बहेड़ी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक मुनीश गंगवार को मृतक बताया जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए बरेली रेफर कर दिया।

बहेड़ी में सभासद ओमप्रकाश ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े

बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सर्दी को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार उर्फ़ गवडू ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े। इन दिनों पढ़ रही सर्दी को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सभासद ओमप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव रखने के उद्देश्य से गर्म कपड़े वितरित किए।

गरम कपड़े मिलने के बाद कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। अब सर्दी के समय इन गर्म कपड़ों को पहनकर सफाई कर्मी सर्दी से बचे रहेंगे। इस दौरान जाजू नागर वार्ड नम्बर एक के तमाम गणमान लोग मौजूद रहे

सभासद की इस पहल को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक के लोगों ने देखते हुए सरहाना की वहीं कई जिम्मेदार लोगों ने इस पहल को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार ऊर्फ गबडू के इस कार्य को अच्छी पहल बताया।

नारी शक्ति : सहकारिता विभाग की गौरव हैं साधन सहकारी समिति शेरगढ़ की सचिव निशा पाल

बरेली/ शेरगढ़। नारी शक्ति अपने निजी दायित्वों के निर्वहन के साथ ही राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। महिलाएं रोजगार परक योजनाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सराहनीय भूमिका निभाकर परिवार,समाज एवं देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने में जुटी हैं। साधन सहकारी समिति शेरगढ़ में तैनात सचिव निशा पाल तहसील बहेड़ी क्षेत्र के सहकारिता विभाग में ऐसी अकेली महिला कर्मचारी हैं जो निष्ठा लग्न ईमानदारी और तत्परता के साथ सेवाएं प्रदान कर सहकारिता महकमें के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय अन्नदाताओं के बीच प्रशंसा का पात्र बनी हुई हैं। बैसे तो तहसील क्षेत्र में सैकड़ो साधन सहकारी समितियां हैं जहां भारी संख्या में सचिव एवं अन्य पदों पर पुरुष कर्मचारी (सचिव) तैनात हैं लेकिन निशा पाल बहेड़ी तहसील की ऐसी इकलौती महिला सचिव हैं जो सहकारिता विभाग की मानो शान हैं। साधन सहकारी समिति शेरगढ़ में तैनात सचिव निशा पाल अन्नदाताओं को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही हैं। ठंड गर्मी और बरसात भी उनके लिए विभागीय काम में अवरोधक नहीं बनते। इतना ही नहीं शेरगढ़ की साधन सहकारी समिति हमेशा उर्वरक से महफूज़ (गुलजार) रहती है जिसका क्षेत्रीय किसान बखूबी फायदा उठाते हैं। बेहद मृदभाषी सचिव निशा पाल उर्वरक वितरण के दौरान भीड़ को संभालना बखूबी जानती हैं वह उर्वरक वितरण के दौरान किसानों को बेहतर फसल उत्पादन का मंत्र देना कतई नहीं भूलती।धान एवं गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी के रूप में भी उनकी भूमिका प्रशंसनीय रहती है खाद वितरण,गेहूं एवं धान खरीद चाहे वसूली का कार्य हो वह आसानी के साथ निपटने में सफल रहती हैं। अपर जिला सहकारी अधिकारी बहेड़ी छत्रपाल सिंह बताते हैं कि वर्ष 2018 में प्रत्यक्ष रूप से पहली बार कैडर सचिव नियुक्त हुईं निशा पाल सहकारिता विभाग की गौरव हैं वह तहसील क्षेत्र में अकेली महिला सचिव हैं जो विभागीय कार्यों को बखूबी अंजाम देकर सहकारिता विभाग की महिला दरोगा साबित हो रही हैं। वैसे भी नारी शक्ति अद्भुत दैवीय गुणों से युक्त दयालुता की त्रिमूर्ति है। धैर्य त्याग एवं सहनशीलता भी मातृशक्ति की अपनी विशेषता रही है। यूं कहें कि महिलाएं सदैव से ही समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाती रही हैं। आज जरूरत है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी क्षमता आजमाने के साथ ही अवसरों का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि एक शिक्षक महिला, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं मानवता के मूल्यों की पोषक होती है। महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिन्हें राष्ट्र की सराहना मिली है। नारीशक्ति आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर राष्ट्र निर्माण में सारथी की भूमिका निभा रही हैं।

कार्यक्रम मिशन शक्ति से नारी शक्ति में जिम्मेदारी के भाव विकसित हुए हैं।विषम परिस्थितियों के बीच भी नारी शक्ति सहकारिता,शिक्षा, आजीविका मिशन आदि समेत तमाम राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभा रही हैं –
छत्रपाल सिंह, एडीसीओ सहकारिता बहेड़ी

राष्ट्र के निर्माण में नारी शक्ति की हमेशा अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा के लिए बेहतरीन कवच साबित हुआ है। नारी शक्ति के हित में शासन- प्रशासन की पहल सराहनीय है-
दिनेश शर्मा (सभापति)
साधन सहकारी समिति शेरगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बरेली/शेरगढ़। शाही-बहेड़ी मार्ग स्थित युवा मंडल विद्यालय के निकट बारात घर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम से नदारद रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शुक्रवार को कस्बे के एक बारात घर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का मकसद हर पात्र तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि समाज के अति पिछड़े, गरीब,मजदूर,किसान भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस दौरान उन्होंने शहरी आवास योजना के तहत पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। युवा मंडल विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बुद्धसेन मौर्य ने आगंतुकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद अग्रवाल,युवा मंडल विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,व्यापारी राजू मौर्य,भाजपा नेता दिनेश शर्मा,शिवांगी गंगवार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह,बबीता सक्सेना,ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह,लिपिक धर्मवीर गंगवार,योगेश शर्मा,राघवेंद्र पाठक,सभासद ख्यालीराम मौर्य,लेखपाल दीपक गंगवार, राजीव वाजपेई,सभासद मोहम्मद आरिफ,राकेश कुमार,मोहम्मद फाजिल,इमरान आदि समेत नगर के सभासद एवं कस्बे वासी मौजूद रहे।

अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आंवला। आंवला तहसील में इन दोनों बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है खास करके तहसील क्षेत्र के गांव लोहारी रघुवीरपुर और इस्माइलपुर में यह कार्य जोरों पर चल रहा है अवैध खनन को रुकवाने के संबंध में आज योगी विजय देवनाथ महाराज ने तहसीलदार शोभित चौधरी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है बाबा ने बताया कि इस्माइलपुर में एक दूध की फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है उसमें बिना किसी परमिशन के अवैध खनन कर मिट्टी डालने का कार्य हो रहा है अगर 3 दिन में यह काम बंद नहीं हुआ तो मैं फैक्ट्री के सामने ही अनिश्चितकारी भूख हड़ताल करूंगा या इसको तत्काल से रोका जाए इससे पूर्व जिन-जिन खेतों से मिट्टी का खदान हुआ है उन खेतों वालों के उपर पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

यूपी जोड़ो यात्रा में लोगों का जोश और उमड रहा जनसमूह 2024 में परिवर्तन की आहट दे रहा है- अजय राय


मीरगंज। शुक्रवार को लभारी पुलिस चौकी पर यू पी जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया गगन भेदी नारेबाजी हुई।
यात्रा की शुरुवात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा आओ मिलकर नफरत को मिटाएंगे उत्तर प्रदेश फिर खुशी के दिन दिखायेंगे उन्होंने कहा कि इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है।

युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आय नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, दलित और पिछड़ों को हक नहीं, सिर्फ कोरी बातों के सिवाय इस डबल इंजन की सरकार के पास कुछ नहीं है हर बड़े मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता चुप्पी साध जाते हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जब बदलाव की आहट देता है तो दिल्ली का तख्त बदल जाता है और आपकी हजारों की संख्या और आप लोगों का उत्साह उसी बदलाव का संकेत दे रहे हैं देश और प्रदेश की जनता इस डबल इंजन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से इतना त्रस्त हो चुकी है कि वह चाहती है कि अब बदलाव हो उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश के अंदर भाईचारे का माहौल बनाया और सत्ता में रहते हुए अनेकों जन कल्याण की योजनाएं चलाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया ।प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा की यह भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह इस बात का संकेत है कि लोगों के अंदर अब जागरूकता पैदा हो रही है प्यार का पैगाम और लोकतंत्र बचाने का संदेश लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में यह यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं यह यात्रा और इसके यात्रीगण पग पग चलते हुए प्रदेश की जनता को मोहब्बत के एक धागे में पिरो रहे हैं ।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा जान-जान से जुड़ती और जन-जन को जोड़ती हुई यह यात्रा अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है यह यात्रा लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा कर रही है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है और नफरत को मिटाने का संदेश देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं आज देश और प्रदेश का युवा वर्ग इस डबल इंजन भाजपा सरकार कि गलत नीतियों का सबसे ज्यादा शिकार है बेरोजगारी चरम पर है शिक्षित युवा हाथों में डिग्रियां लेकर भटक रहा है बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ यू पी जोड़ो यात्रा के साथ है यह यात्रा उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के जो देश थे उन्हें उद्देश्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के नेतृत्व में यू पी जोड़ो यात्रा चल रही है।


पूर्व चेयरमैन मीरगंज इल्यास अंसारी ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि वह अब कांग्रेस की ओर देख रही है आज लोगों के अंदर भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रति आक्रोश है प्रदेश की जनता भाजपा की झूठी घोषणाओं से तंग आ चुकी है और अब वह चाहती है कि बदलाव हो ।


बरेली सीमा पर लाभारी पुलिस चौकी से यू पी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई उसके बाद यात्रा ग्राम गुगई पहुंची वहां पर नुक्कड़ सभा हुई और जोरदार स्वागत हुआ उसके बाद यात्रा ग्राम चुरई पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई उसके बाद यात्रा दियोरिया चौराहा पहुंची वहां पर भी यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ नुक्कड़ सभा हुई फिर आगे बढ़ते हुए यात्रा तहसील गेट पर पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी जोरदार स्वागत किया फिर कस्बा मीरगंज पहुंचने पर धर्मशाला के पास एक बड़ी मीटिंग हुई मीटिंग के बाद पूर्व अध्यक्ष मीरगंज के निवास पर सूक्ष्म जलपान हुआ।मीरगंज की जनता इतना उत्साहित थी की पूरी यात्रा में कई जगह लोगों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी की।

पदयात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ,विदित चौधरी, मकसूद खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक , प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी अजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मुराद बेग, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा , राजन उपाध्याय, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, डॉक्टर मेहंदी हसन,प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, तबरेज ख़ान, एड.नदीम अख़्तर, जियाउल हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरदार खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अलका सिंह, अकरम सैफी , सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

श्याम सुन्दर कन्या इन्टर कॉलेज मे हुआ संस्कृति उत्सव


फरीदपुर। नगर के कन्या इण्टर कालेज मे हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव मनाया गया। नगर के मेन रोड स्थित श्याम सुन्दर कन्या इन्टर कालेज मे प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत वर्ष 2023 के समापन पर आज संस्कृति उत्सव वडी धूम धाम से मनाया गया जिसमे गॉव पंचायत, व्लाक एवं तहसील स्तरीय कलाकारो की एकल नृत्य, समूह नृत्य ,समूह वादन, जैसी तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनका रजिस्टेशन 20 दिसम्बर से आंन लाइन शुर किया गया था जिसमे तहसील स्तर, जिला स्तर के वाद मंडल स्तर से राज्य स्तर पर प्रतिभागी बनने का सुनहरा मौका दिया गया।

हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा


फरीदपुर। नगर मे हिन्दू संगठन विशाल शोभा यात्रा निकालेगे जिसकी तैयारी आज पूरी कर ली गयी है सभी संगठनो ने एक बैठक की जिसमे तय किया गया सभी हिन्दूवादी संगठन मिलकर श्री अयोध्या धाम मे श्री राम मन्दिर मे विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित होकर आये अक्षत कलश की विशाल शोभा यात्रा नगर के भारत माता मन्दिर से शुरू कर पूरे नगर मे निकालेगे।

22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को कार्यकर्ता प्रत्येक हिन्दू के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेगे और 22 जनवरी को सभी से अपने घरो पर दीपक जलाकर दीपावली की तरह हर्ष उल्लास मनायेगे l

हमारा उद्देश्य नगरवासियों को कम ख़र्च में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना : डॉ. आई. ए. सिद्दीकी

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के धौंरा टांडा में फैमिली हॉस्पिटल दे रहा है कम ख़र्च में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं।
डॉ. आई. ए. सिद्दीकी द्वारा संचालित हॉस्पिटल में नगर पंचायत धौंरा टांडा मे स्वास्थ्य सम्बन्धित अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है अगर देखा जाये तो किसी भी हॉस्पिटल में तीन-चार सौ रुपये से कम का पर्चा नही बनता है लेकिन फैमिली हॉस्पिटल में ये फीस मात्र पचास रुपये ही है उसके बावजूद भी अगर किसी मरीज के पास ये भी नही होता है तो उससे वो भी नहीं लिया जाता है।
हॉस्पिटल में एक्स-रे, पैथोलॉजी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, कॉर्डियो, ECG, फिजिसियन, प्रसव आदि के अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे कि नगरवासियों को अच्छा और सस्ता इलाज़ मिल सके।
इस हॉस्पिटल में खून की कमी होने वाली बीमारी में भी खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।
फ़ैमिली हॉस्पिटल एक तरह से समाजहित हेतु कार्यरत है।

अपनी पापमयी ऊबड़खाबड़ जीवन रूपी भूमि को समतल करने की प्रक्रिया का अर्थ ही उद्धार है : रेव्ह. संजय पॉल

मसीही कलीसिया चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस।
बरेली। बरेली स्थित इज़्ज़तनगर क्षेत्र के आलोक नगर स्थित चर्च मसीही कलीसिया चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े धूमधाम से यीशु मसीह के जन्मोत्सव को मनाया गया।
चर्च में पूर्वसंध्या पर बड़े दिन के उपलक्ष्य में बच्चों ने मसीही गानों पर नृत्य, और मसीही भजन गाये बहीं चर्च यूथ ने मसीही के आगमन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया।
चर्च के सीनियर पादरी रेव्ह. संजय पॉल ने मसीही प्रेम पर प्रवचन अथवा संदेश दिया व कलीसिया और देश के हित में प्राथनाएं कर उन्हें आशीर्वाद दिया और केक कॉफी का वितरण किया।
बड़े दिन के दिन भी चर्च में क्रिसमस बनाया गया और रेव्ह. संजय पॉल ने बड़े दिन पर संदेश देकर प्राथनाएं की और लोगों को व देश को आशीर्वाद दिया और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को क्रिसमस गिफ़्ट व केक भेंट किया तत्पश्चात सभी ने खाना खाकर क्रिसमस का आनंद लिया।