Category Archives: Regional

प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षकों की काउंसलिंग 6 जनवरी को होगी

बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बीएसए बरेली ने गुरुवार को पदोन्नति की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है इस आदेश के तहत वरीयता क्रम की सूची में अंकित शिक्षक अपनी काउंसलिंग शनिवार 6 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में अपराह्न 12 बजे से करायेंगे।

बीएसए बरेली ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक, जिसका नाम सूची में दर्ज है और वह समय से काउंसलिंग कराने के लिए बताए हुए स्थान पर नहीं पहुंच पाता और काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाता, तो उसकी जिम्मेदारी उस शिक्षक की स्वयं की होगी।

काउंसलिंग के तीन चरण बनाए गए हैं, जिसमें पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 258 शिक्षक अपनी काउंसलिंग कराएंगे, वही दूसरे चरण में बरेली नगर क्षेत्र के 64 और तीसरे व अंतिम चरण में फरीदपुर नगर क्षेत्र के 4 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक काफी समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे, कई बार सूची तैयार भी हुई लेकिन काउंसलिंग नहीं हो सकी थी, अब बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा जब पदोन्नति की काउंसलिंग की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जो शनिवार 6 जनवरी को कराई जाएगी।

इस मामले पर बीएसए बरेली संजय सिंह द्वारा बताया गया कि शासन के आदेश पर काउंसलिंग कराई जा रही है विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया भी शासन के आदेश पर कराई जाएगी।

राम के काज में राम भक्तों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

बरेली। कार सेवकों के त्याग और बलिदान का परिणाम के फल स्वरुप ही अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। वह भी देश के प्रधान सेवक अर्थात प्रधानमंत्री के द्वारा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शनों का निमंत्रण और अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण कर रहे हैं।

रामदूत सभी से अपील कर रहे हैं कि वह 22 जनवरी को राममय होकर दीपावली भी मनाए। पीलीभीत बायपास रोड स्थित चंद्रलोक अस्पताल के आसपास की कॉलोनी में घर-घर जाकर राम भक्तों ने पूजित अक्षत और राम मंदिर का चित्र वितरण किया।


इस अभियान में डॉ हिमांशु अग्रवाल, देवेंद्र जोशी, सत्येंद्र पटेल, सुधांशु मिश्रा के साथ जनसंपर्क किया। इसी क्रम में माधव नगर सौदागरान बस्ती में प्रभात फेरी निकालकर प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए राम भक्तों की टोली ने अक्षत वितरण किया। इस अभियान में विकास मेहरोत्रा, लवली कपूर, मुनीश, महेश सेठ व नकुल मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

बरेली इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता में लिया भाग

बरेली। मतदाता जागरूकता कर देश के मतदाताओं को जन-जन में संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग बरेली के साथ राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बरेली इंटर कॉलेज बरेली में स्कूल की छात्राओं में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार शर्मा, शिक्षिका ज्योति ने सहयोग करते हुए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु के साथ चार्ट पेपर स्केच पेन मतदाता स्लोगन आकृतियां प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दी।


प्रतियोगिता का परिणाम महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा के निर्णय पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार जी द्वारा पुष्कृत किया जाएगा। मतदाता जागरूक प्रतियोगिता में महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, संरक्षक जेआर गुप्ता, बरेली इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार शर्मा, अध्यापिका ज्योति, पलक मौर्या, तान्या, तनुजा जोशी, झलक गुप्ता, खुशबू राठोर व राधिका आदि 43 छात्राओं ने भाग लिया।

डीएम ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास स्थापित अस्थाई आश्रय स्थल रैन बसेरा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी ने अस्थाई आश्रय स्थल रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीत ऋतु में आश्रयहीन लोगों को खुले में ना सोना पड़े। इस हेतु आश्रय स्थलों रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है। आश्रय स्थलों में ठंड से बचाव हेतु प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक इंतजाम को किया जाये।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने आश्रय स्थल रैन बसेरे में रजाई व गद्दों को भी देखा।


निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं : सी.पी. पांडेय

बरेली/ शेरगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर.जी.एस.ए.) योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों के पहले बैच का पी.आर.आई एवं एस.एच.जी.कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों से गांवों में रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सीपी पांडेय एवं एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने रिबन काटने के साथ ही मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं समूह सखी मिलकर गांवों से गरीबी हटाने में सारथी की भूमिका निभाएं तथा गांव स्तर पर ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार बनें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही विकसित राष्ट्र की कल्पना साकार की जा सके।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों धम्मेधानकर एवं कविता शर्मा ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों को गांवों को विकसित करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गांव के विकास में सहयोगी बनकर कार्य करें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। प्रशिक्षण में आयोजक जुबैद मियां का सक्रिय सहयोग रहा उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरक साहित्य सामग्री किट वितरित की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह चौहान,पूर्व प्रधान अनिल गंगवार,केपी गंगवार,लेखराज वर्मा,शरीफ खां,मंजू देवी,प्रीति,प्रियंका,कुसुम लता,राहुल गंगवार,सलमा,राजेश कुमारी,मानसिंह गंगवार,ओमवीर सिंह,राहुल चौधरी,सहाना बेगम,बबली मौर्य, राजपाल, संतोष कुमारी तथा तौकीर अहमद आदि समेत प्रतिभागी ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां मौजूद रहीं।

ढोल नगाड़ों के साथ घर घर वितरित किए गए अयोध्या नगरी से आए अक्षत

शेरगढ़/बरेली। कस्बे में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को संघ कार्य कर्ताओं की ओर से शेरगढ़ कस्बे में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों ने ढोल नगाड़ों के साथ पूजित अक्षतों का वितरण किया। स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए श्रीराम भक्तों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया।

इस मौके पर सभापति दिनेश शर्मा,चंद्रशेखर गुप्ता,शरद सक्सेना,राघवेंद्र पाठक,पप्पू कश्यप,विकास गुप्ता,बिट्टू शर्मा,ऋतिक अग्रवाल,डॉ नत्थू लाल गंगवार,पप्पू कश्यप,डॉ मनोज रस्तोगी,डॉ शंकर राय आदि मौजूद रहे। इस दौरान ठाकुरद्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं ने भाव पूर्ण उद्घोष के साथ पूरे नगर में पथ संचलन किया।

नगर वासियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की। एक बारगी जय श्री राम के गगन भेदी नारों से कस्बे की गलियां गुंजायमान हो उठीं। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आचार्य बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा।

सरकार का मकसद वंचित लोगों तक है लाभ पहुंचाना

मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बुधवार को विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव फरिदापुर जागीर में कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्येय गांव, गरीब, महिला, नौजवान और किसान को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम पद संभालने के साथ कहा था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, महिलाओं, नौजवानों व किसानों को समर्पित रहेगी।सारी योजनाओं के केंद्र में भी उनका यही ध्येय है। मोदी के नेतृत्व में गांव-गरीब को ताकत मिली है। महिलाएं सशक्त हुई हैं, युवाओं को आवाज मिली है, किसानों को सहजता से आगे बढ़ने और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर आगे बढ़ने का अवसर मिला है। मोदी की गारंटी वैन उनके जीवन में एक नई आशा लेकर आई है।


जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, जनधन खाते खोले गए,किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिला, पीएम आवास का लाभ मिला। परिवारों को इज्ज़त घर (शौचालय) मिले, लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। ये योजनाएं बदलते भारत की तस्वीर हैं। पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबियां वितरित की गई। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड दिए गए।

इस दौरान ममता गंगवार जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ फतेहगंज (प.) शैली गोविल, एडीओ (प.) सतीश चंद्र शर्मा एडीओ कृषि ज्ञानेंद्र भास्कर, रजनीश ग्राम प्रधान, सचिव अतुल सक्सेना व छत्रपाल गंगवार आदि मौजूद।

फरीदपुर मे स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर किये अक्षत वितरण


फरीदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद अब स्वयंसेवकों द्वारा अयोध्या से पहुंचे अक्षत टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में घर-घर जाकर बांटे अक्षत देकर 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनाने और राम मंदिर दर्शन करने की अपील की गई।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में सनातन धर्म के इष्ट देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद रामलाल की प्रमाण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सुनिश्चित की गई है जिसको लेकर देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद जनवरी माह के शुभारंभ पर स्वयं सेवकों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ अयोध्या से पहुंचे अक्षय को टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में हर घर जाकर बांटे गए।

स्वयंसेवकों ने पहले दिन नगर की मोहल्ला साहूकारा मोहल्ला फरर्कपुर मोहल्ला शांति नगर मोहल्ला परा में हिंदू समुदाय के लोगों के घर-घर जाकर अच्छत वाटे इस दौरान स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बनता बना 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली की तरह दीपोत्सव एवं सजावट करने की अपील की गई इसी के तहत 22 जनवरी के बाद राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाने का आग्रह किया गया कार्यक्रम 15 जनवरी तक संचालित रहेगा जो सनातन धर्म के लिए गर्व का विषय है।

इस दौरान मोहल्ला साहूकारा में विकास अग्रवाल उर्फ चंदा,अमर अग्रवाल ,आतिश अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल, प्रतुल अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल ,केशव अग्रवाल फरर्कपुर में ब्रह्मा शंकर गुप्ता , विक्की गुप्ता ,दिनेश शर्मा वही मोहल्ला शांति नगर में विजय शंकर सक्सेना ,विवेक उमेश सहित हिंदू जागरण मंच के शिवकुमार भाटी , जितेंद्र सिंह चौहान ,सतपाल सिंह , नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता सहित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आंवला नगरपालिका परिषद की और से चला अतिक्रमण अभियान


आंवला। आज नगरपालिका की ओर से नगर मे बजीरगंज अड्डे से पक्का कटरा होते हुए छोटी बाजार से सरगम रिसोर्ट अतिक्रमण अभियान में जिसमें 15 लोगो की रसीदें काटी गई।

इस अभियान में रजनीश तिवारी, आर.आई.सजीव मौर्य रजीत मौर्य, राजा गौर शर्मा, अनिल, आदिल शेख मीडिया प्रभारी चेयरमैन, वैभव तिवारी ,सौरभ , दीपक, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा पाँच की छात्रा की हुई मौत



देवरनियां। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गाँव आसपुरखेडा की एक छात्रा की अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया । जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।


देवरनियां के गांव आसपुरखेड़ा निवासी कक्षा पाँच की छात्रा राधिका गाँव के पास साम के समय लगभग छः बजे नहर पर बच्चों के साथ खेल रही थी । उसी समय किसी अज्ञात वहान आया और छात्रा के टक्कर मार कर फरार हो गया, छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।

उधर बच्चों की चीख पुकार से गाँव के लोग घटना स्थल पहुँचे और पुलिस को सूचना दी । कि एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पर तुरन्त पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है। अभी इस मामले मे परिजनो ने तहरीर नहीं दी है।


इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम के लिए बरेली भेज दिया है । मृत्यक छात्रा के परिजनो ने अभी तहरीर नहीं दी है, तरहरीर आने पर रिर्पोट दर्ज कर ली जायेगी ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों से अवैध तरीके से की जा रही उगाही



आंवला। नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने थाना आंवला मे दी तहरीर मे कहा की अदीब् और मनोज प्रजापति आंवला खुले आम लाभर्थियों से 25000 से 30000 रुपया अवैध वसूली कर रहे है।

नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने आंवला की जनता के हित के लिए पूरे नगर आंवला मे यह अनाउसमेंट कराया की यदि आप लोगो से कोई भी प्रधानमन्त्री आवास योजना के पात्र लाभर्थियों से अवैध धन वसूली करता है तो इसकी शिकायत सीधे नगरपालिका मे आकर और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराए।

नगर अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली ने थाना आंवला मे दिए शिकायती पत्र मे कहा की अदीब् और मनोज और अन्य जो भी आपसे अवैध पैसा वसूली करता है या प्रथम किस्त मे 10000 और दूसरी किस्त मे 15000 एवम तीसरी किस्त मे 10000 रूपयो की माग करता है या और किसी तरह की धमकी देता है तो आपको डरने की जरुरत नही है सीधा उसके खिलाफ तहरीर दे।

आज इसी मुद्दे को लेकर नगर अध्यक्ष सभी सभासद थाना प्रभारी के समुख हाजिर हुए और सभ सभासदों ने इसका जोरदार समर्थन किया, सभासदों ने कहा इस अवैध वसूली से पूरे नगरपालिका की छवि खराब होती है। इस बीच थाने में ही थाना प्रभारी के सामने सोमवीर प्रजापति और पूर्व नगर अध्यक्ष सजीव सक्सेना आदि ने वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली का विरोध करना चाहा परन्तु सच्चाई के साथ समस्त सभासद व जनता ने अपना समर्थन सय्यद आबिद अली के साथ थे सभी की एक आवाज थी कि अब किसी तरह की अवैध वसूली बरदाश्त नही होगी।

दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय का मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, निर्माण की गुणवत्ता फेल

बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निरीक्षण में दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय निर्माण नेकपुर पटेल विहार की गुणवत्ता फेल हो गई। डीएम ने कार्यदायी एजेंसी सिडको को ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी जब्त करने के निर्देश दिए हैं।बुधवार को राजकीय दृष्टिवाधित आवासीय विद्यालय का बुधवार दोपहर को कमिश्रर, डीएम ने सीडीओ के साथ निरीक्षण निरीक्षण किया। विद्यालय में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी वजह से दीवारों पर सीलन थी।

डीएम ने यूपी सिडको के ठेकेदार की धरोहर राशि (अर्नेस्ट मनी) जब्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यालय में रैंप बनाने और रेलिंग लगाने के लिए भी कहा है। 13 करोड की लागत से राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश का तीसरा ऐसा कालेज है। इसमें कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के दृष्टिबाधित बच्चे पढ़ेंगे। विद्यालय का निर्माण करीब पूरा हो चुका है। पेंट और पुटटी हो चुकी है। इसके बावजूद दीवारों पर जबरदस्त सीलन थी।

कमिश्नर और डीएम ने जिला कारागार के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्य द्वार के आसपास गंदगी देखकर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल के मॉडल को सुगम स्थान पर रखें। कार्यदायी संस्था द्वारा बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अटल सेतु का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से निर्माण कराया जाए। सेतु निगम के अधिकारी व्यवस्था बनाएं। किसी को भी आवागमन में परेशानी का सामना ना करना हो।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस मनाया गया

बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस तुलसी के पौधे पर पांच दीप प्रज्वलित कर रोली अक्षत धूप के साथ पूजन करके मनाया गया। सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने बताया सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 ई को सतारा के एक छोटे से गांव में एक दलित परिवार में हुआ था, इनका विवाह महज 9 साल की उम्र में ज्योति बा रावफूल के साथ हुआ था। सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहेली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी, सावित्रीबाई फुले एक प्रमुख भारतीय सामाजिक सुधारक, शिक्षाविद और कवित्री थी, महिला शिक्षा और सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हें उस समय की कुछ साक्षर महिलाओं में ही गिना जाता था, सावित्रीबाई को पुणे में अपने पति ज्योति राव फुले के साथ भीलवाड़ा में स्कूल स्थापित करने के लिए श्रेय दिया जाता है, उन्होंने बाल विवाह के प्रति शिक्षित करने के लिए उन्मूलन करने सती प्रथा के खिलाफ प्रचार करने व विधवा पुनर्विवाह के लिए वकालत करने की पहल की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, रामकिशोर एवं सदस्यगण और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 अवैध पिस्टल सहित 4 गिरफ्तार

उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार और जुगमेन्द्र बालियान भी रहे शामिल


बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना बहेडी जिला बरेली के नेतृत्व मे को थाना बहेड़ी में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और जुगमेन्द्र बालियान, मुख्य आरक्षी पकंज, मुकुल प्रताप सिंह और अमित कुमार, के साथ सिपाही सचिन, पवन कुमार ने पुलिस कथन के अनुसार हरसुनंगला पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर समय करीब 10 बजे अन्तर्राजीय पिस्टल तस्कर सुरजीत सिंह पुत्र बुद्धपाल सिंह निवासी बरईपुर थाना पटियाली कासगंज, को मय साथियो हरबीर सिंह पुत्र नौबत राम निवासी अन्जनिया थाना पुलभट्टा उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड व सुखपाल पुत्र राम सिंह निवासी आर्दश कालोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड कालोनी काला गढ थाना काला गढ पिथौरागढ उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर मय 4 मैगजीन 6 कारतूस 32 बोर1 पिस्टल 9 एमएम मय 1 मैगजीन के 3 मोबाईल फोन के गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


बहेड़ी पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुरजीत सिंह ने बताया कि मैं वर्ष 2021 से पिस्टल तस्करी का काम उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड मे करता हूं मैं दिनांक 8 जुलाई 2021 को थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड से पिस्टल तस्करी मे जेल गया था। हल्द्वानी जेल मे 5 महिने रहा था। वही पर मेरी मुलाकात अभिमन्यु से हुई जो किसी मामले मे जेल मे था। हम दोनो की दोस्ती हो गयी थी। जेल से निकलने के बाद अभिमन्यु जो ग्वालियर का रहने वाला है वो मुझे पिस्टल लाकर देता था और मैं उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर, मुरादाबाद, हरियाणा, पंजाब मे पिस्टल सप्लाई करता था। अब तक मेरे द्वारा 40-50 पिस्टल बेची जा चुकी हैं। अभिमन्यु मुझे 15 हजार रुपए के हिसाब से पिस्टल लाकर देता था। मैं आगे 24-25 हजार रुपये का बेच देता हूं। आज भी हम लोग पिस्टल सप्लाई करने जा रहे थे लेकिन पकडे गये।

अभियुक्त नदीम उर्फ टार्जन पुत्र शकील खां निवासी शेखूपुर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली के द्वारा  2 जनवरी 24 को समय 6.30 बजे  वासिफ खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान नि० मंडनपुर जनुबी थाना बहेडी जिला बरेली पर अवैध पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर किया अभियुक्त नदीम उर्फ टार्जन को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 5 कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट केस पंजीकृत कर जेल भेजा  गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी,उपनिरीक्षक गण जुगमेन्द्र बालियान, प्रदीप कुमार,अशोक कुमार और मुख्य आरक्षी पकंज,मुकुल प्रताप सिंह,अमित कुमार, कांस्टेबल सचिन, पवन कुमार थाना बहेडी जिला बरेली शामिल रहे।

अधिवक्ताओं की तालियों के बीच संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का शपथ समारोह

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ,

बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बीच नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथग्रहण समारोह बरेली बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे एचजेएस रहे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार – बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करेगी। शपथ के दौरान बार सभागार अधिवक्ताओं से खचाखच भरा हुआ था एवं अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित के प्रेरणापुंज पिता एवं सेवानिवृत्ति जिला जज नानक चंद्र हरित ने अपने विचार रखते हुए बार एसोसिएशन के उच्चतम कार्यों के लिए रमेश चंद्र मेहरोत्रा रम्मी बाबू एवं घनश्याम शर्मा को भी उनके योगदान के लिए याद किया, साथ ही उन्होंने अपने पुत्र मनोज कुमार हरित एवं सभी नए पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उन सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने विश्वास दिलाया कि वह अपने संकल्प -पत्र को शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करूंगा। बल्कि उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र मोहन शर्मा, पूर्व जिला जज नानक चंद हरित, कौसर अली, शौकत अली खान, मोहम्मद इस्लाम, श्याम शर्मा, अनुज कुमार, अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वी के कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे समेत तमाम न्यायिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मेयर उमेश गौतम ने ठंड में जमीन पर बैठाकर निराश्रित लोगों को बाँटे कंबल

सीबीगंज (बरेली)। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मेयर उमेश गौतम ने निराश्रितों और महिलाओं को कंबल वितरित किये। जमीन पर बैठे निराश्रितों और महिलाओं ने कंबल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे कप कपाती ठंड में बिताए दो घंटे से अधिक।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीगंज स्थित लोहिया बिहार कॉलोनी के पार्क में शहर के मेयर उमेश गौतम द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। हालांकि यह कंबल वितरण कार्यक्रम मेयर उमेश गौतम द्वारा ही प्रस्तावित था क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मेयर के द्वारा कंबलों की व्यवस्था की गई थी, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूरे लाव लश्कर की उपस्थित के बीच उमेश गौतम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया, लगभग दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में तमाम अव्यवस्थाएं देखी गई, जहां एक तरफ कप कपाती ठंड में दूर-दराज से आई हुई महिलाएं जमीन पर बैठी नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान के नीचे बैठी इन महिलाओं के लिए ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई अलाव जलता हुआ नही दिखा।

शहर के प्रथम व्यक्ति उमेश गौतम ने इस कार्यक्रम में कंबल के अतिरिक्त गर्म टोपी भी वितरित की। मीडिया का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ देर के लिए मेयर और उनके कारिंदों ने भी जमीन पर बैठ कर लोगों की वाहवाई बटोरी। सुबह 8 बजे से कड़ाके की ठंड में कंबल के इंतजार में जमीन पर बैठी महिलाओं को कम्बल मिलने से कुछ राहत मिली।

इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम के सहयोग के लिए क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, वेद राम मौर्य, राम सिंह पाल, के साथ सत्येंद्र प्रजापति, सुखदीश कश्यप, गिरीश चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी, पूरन लाल लोधी, सुदेश कांडपाल, अमन गुप्ता, कृष्णपाल मौर्य, सोमपाल लोधी मौजूद रहे।

आशा संगिनी संघ ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा, बकाया भुगतान की मांग

बरेली। वर्ष 2022 के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा संगिनी संघ का शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह से मिला तथा ज्ञापन देकर अरसे से लंबित बकाया भुगतान की मांग की।

इस दौरान उन्होंने सीएमओ को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आशा संगिनी संघ की जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची आशा संगिनियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ब्लॉक नवाबगंज,रामनगर,बहेड़ी तथा भमोरा की आशा संगिनियों का वर्ष 2022 का लंबित बकाया भुगतान अरसे बाद भी नहीं किया जा सका है जबकि आशा संगिनी संघ कई बार लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर कार्यालय को अवगत करा चुका है।

सीएमओ को दिए मांग पत्र में आशा संगिनियों ने कहा है कि यदि अति शीघ्र उनके लंबित बकाय का भुगतान नहीं किया गया तो आशा संगिनी संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस दौरान आशा संगिनी संघ की कविता,फूलवती तथा पवन कुमारी मौजूद रहीं।