Category Archives: Misc

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी का कार्यकाल सराहनीय-अभय सिंह

बाजपुर। कोतवाली में क्षेत्राधिकारी बीएस भंडारी के स्थानांतरण पर जाने के उपलक्ष में विदाई समारोह में एसपी अभय सिंह कोतवाल नरेश चौहान सहित सीओ कार्यालय स्टाफ एवं कोतवाली स्टाफ द्वारा फूल मलाये पहनकर एवं सोल ओड़ाकर उनको सम्मानित किया गया।

एसपी अभय सिंह ने कहा सीओ वीएस भंडारी का कार्यकाल सराहनीय रहा उन्होंने अपने सर्किल में सभी को अच्छी गाइडलाइन दी और एक पब्लिक सर्वेंट होकर उन्होंने जनता के कामकाज किया और स्टाफ को भी नई सीख दी।

कोतवाल नरेश चौहान ने कहा सीओ साहब की पहली पोस्टिंग खटीमा मे थी उनके साथ रहकर अच्छा ज्ञान और सीखने को मिला उन्होंने कभी भी सीओ होने का एहसास नहीं होने दिया। वही सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा जब मेरा ट्रांसफर बाजपुर हुआ था तो मेरे दिमाग में एक ही चीज थी की बाजपुर तो बहुत ही चर्चित क्षेत्र है कैसे डील करनी होगी लेकिन यहां आकर जब देखा मैंने तो यहां के लोग बहुत अच्छे हैं छोटा-मोटा क्राइम होता रहता और सभी का व्यवहार अच्छा रहा यहां तक की उद्योगपति और नेताओं का भी व्यवहार अच्छा रहा इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ एवं तीनों सर्किलों के स्टाफ की भी तारीफ की, और उन्होंने मीडिया के बारे में भी कहा सबका अच्छा सहयोग मिला।

मौके पर एसएसआई जसवीर सिंह चौहान एसआई भगवान गिरी गोस्वामी एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी एसआई सुरेंद्र सिंह एसएसआई गोविंद सिंह मेहता एसआई देवेंद्र मरनाल एसआई सुनील कुमार, एसआई कैलाश नगर कोठी,एल आई यू करन रावत कोतवाली एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जिलाधिकारी ने गौशाला में तैनात कर्मचारियों तथा राहगीरों को ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किए कंबल

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज चौबारी स्थित पशु शेल्टर होम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पशु शेल्टर होम में घायल बीमार पशु-पक्षियों की सेवा में लगे स्टाफ तथा राहगीरों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को परिसर में टीन शेड आदि की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने गौशाला में गायों की देख-रेख, हरा चारा, समस्त गायों की जियो टैगिंग, दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और नंदियों के लिए अलग बाड़े व्यवस्था की जाए।जिलाधिकारी को गौपालक द्वारा बताया गया कि गौशाला में 07 कर्मचारी कार्यरत हैं जो लगातार गायों की सेवा में तत्पर रहते हैं तथा रोजाना गायों को 15-16 किलों गुण का भी सेवन कराया जाता है।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, गौशाला के कर्मचारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोर्ट के आदेश के बाद भी महिला को ससुराल में एंट्री नहीं दिला पाई सीबीगंज पुलिस

सीबीगंज (बरेली)। बेबस नजर आ रही है सीबीगंज की पुलिस, ऐसा इसलिए है क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद भी विवाहिता को ससुराल में एंट्री नही दिला पाने की स्थिति में दिख रही है स्थानीय पुलिस, कई बार जा चुकी है पीड़ित विवाहिता ससुराल, लेकिन घर में बहु के आने की सूचना पर ससुराल वाले ताला लगाकर हो जाते हैं फरार।


जानकारी के अनुसार, मार्च 2023 में सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा गाँव की एक महिला के केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था जो महिला के पक्ष में था। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि महिला को ससम्मान उसकी ससुराल भेजा जाए और उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए, जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी थाना सीबीगंज पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि कोर्ट के आदेश को अमल में लाया जाए। जिस पर थाना सीबीगंज पुलिस के द्वारा दस माह तक तो कोर्ट के आदेश को अनदेखा किया जाता रहा, और फिर महिला के ससुराल वालों से संपर्क कर महिला को वहाँ भेजने की तैयारी भी की गई, लेकिन जब महिला और पुलिस दोनों महिला की ससुराल पहुँचे तब देखा कि ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार है। काफी इंतजार करने के बाद मायूस होकर महिला अपने मायके लौट गई।

रविवार को भी एक बार फिर से महिला ने अपने वच्चे को लेकर ससुराल का रुख किया, जब महिला ससुराल विवियापुर गाँव पहुंची तो फिर से देखा घरवाले घर पर ताला लगाकर फरार हैं आस पास के लोगों से जब उनके बारे में पूछा कि उसके ससुराल के लोग कहाँ गए हैं तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही कहीं चले गए हैं कहाँ गए हैं हमें नही पता।

महिला ने इसके बाद ग्राम प्रधान और थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, थाना पुलिस की तरफ से उप निरीक्षक के साथ पुलिस टीम भी विवियापुर गाँव पहुंची लेकिन उसके बाद भी महिला को ससुराल में आश्रय नही मिल सका, महिला का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस उनके ससुराल वालों से मिली हुई नजर आ रही है, फिल्हाल रविवार को भी एक बार फिर महिला को मायूस होकर अपने मायके ही लौटना पड़ा। और इस मामले में थाना पुलिस भी कोर्ट के साथ कप्तान के आदेश का अनुपालन न करा पाने में बेबस नजर आई।

महिला ने दोबारा सीबीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर या तो उसकी ससुराल ससम्मान भेजने की गुहार लगाई और यदि पुलिस उसकी ससुराल महिला को ससम्मान नहीं भेज सकती है तो कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने के कारण थाने से भी निराश होकर महिला अपने बच्चे के साथ मायके की तरफ रुख कर गई।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस को एबीकेएम ने मिलकर मनाया

बरेली। स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पटेल चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था के जिला अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।

भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा है। संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, हम सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हमेशा ही अपने सभी महापुरुषों को प्रमुखता से याद करती रहती है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना एवं महासचिव आशीष जौहरी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, दीपक सहाय, सचिव सुनील कुमार सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मीरा मोहन जी, युवा अध्यक्ष अमित आंनद, शिवाजी सक्सेना, संजीव कुमार सक्सेना, एम पी श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, श्री नरेन्द्र गोपाल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

अधिवक्ता परिषद इकाई बरेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित की विचार गोष्ठी

बरेली। अधिवक्ता परिषद बरेली ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी कचहरी परिसर स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता कुमारी कविता सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय को विस्तार से इकाई के अधिवक्ता सदस्यो के मध्य रखा।

जिला अध्यक्ष अनुज कांत सक्सेना ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। अधिवक्ता पूरन लाल प्रजापति ने स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन और सिद्धांतो पर चलने का संकल्प सभी साथियों के साथ लिया। कार्यक्रम संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ऐडवोकेट ने गोष्ठी में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सह मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि गोष्ठी के उपरान्त सभी सदस्यों ने पटेल चौक के पास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में पहुंच कर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प और माला अर्पण किया।


कार्यक्रम में वरिष्ट अधिवक्ता एवं जिला संरक्षक राजेश यादव, सुभाष जौहरी, कोषाध्यक्ष सरनाम सिंह, सत्यभान सिंह तोमर, गिरीराज सिंह, के. पी. यादव, अरविंद सिंह गौर
सह मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल, धारा सिंह, महामंत्री विनोद बाबू कनोजिया, अखिलेश सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, रमेश सिंह, अरविंद सिंह, नत्थू लाल पाल, गौरव सिंह राठौड़, अवधेश शर्मा, नवीन शर्मा, अमित सक्सेना, आंचल सक्सेना, मुनीश सक्सेना, रंजना सागर, गीता कश्यप व संध्या आर्य आदि अधिवक्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही।

जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।


जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर निगम द्वारा बताया गया कि सथरापुर निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट प्लांट की पर्यावरण स्वीकृति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर कमेटी में प्रस्तुतीकरण किया जा चुका है। उनके स्तर से एक माह में अग्रिम कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्लांट की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु एक माह के अन्तर्गत अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।

सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम शहरी द्वारा बताया गया कि सराय तल्फी पर स्थापित 35 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 प्लांट अभी भी वर्तमान में 10 एम0एल0डी0 पर ही संचालित हो रहा है, अभी वर्तमान में 09 नालों का कनेक्शन होना शेष है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 35 एम0एल0डी0 का प्लांट 10 एम0एल0डी0 पर संचालित हो रहा है, इस प्रकार शेष 25 एम0एल0डी0 गंदा पानी नदियों व जल स्त्रोतों को गंदा कर है जो मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मा0 एन0जी0टी0 के आदेशों की अवहेलना है।

जिलाधिकारी ने प्लांट की क्षमता बढ़ाये जाने हेतु दो माह पूर्व आयोजित बैठक में जल निगम शहरी को निर्देश दिये थे, किन्तु दिये निर्देशों के उपरान्त भी उक्त प्लांट की क्षमता बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि उक्त प्लांट की वित्तीय व भौतिक जांच हेतु चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जाये और जांच कमेटी में अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड, कोषाधिकारी व इफ्को संयंत्र आवंला से एस0टी0पी0 एक्सपर्ट को रखा जाये।

गठित समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि उक्त प्लांट की क्षमता क्यों नहीं बढ़ पा रही है तथा जब से प्लांट संचालित हुआ है तब से कितनी धनराशि का उपभोग अनुरक्षण कार्यों हेतु किया गया है।जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त सत्यापन अधिकारी वर्ष 2023-24 में किये गये वृक्षारोपण की सत्यापन माह जनवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाये। वर्ष 2024 रोपण हेतु लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है, जिसे समस्त विभागों को पढ़कर सुनाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वर्ष 2024 रोपण हेतु स्थलों का चयन कर तहसीलवार, विकास खण्डवार, ग्राम पंचायतवार एवं खाता व गाटा संख्यावार भूमि का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि यूकेलिप्टस, बबूल आदि पौधों को ना तैयार किया जाये, नर्सरियों में औषधीय पौधे, फलदार पौधे जैसे- नीम, अमरूद, आम, महोगनी आदि पौधे तैयार करें। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि भूमि का चिन्हांकन कर स्थलवार सूची उपलब्ध करा दी जाये।


जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जिन विभागों का वृक्षारोपण लक्ष्य अधिक है वे विभाग प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर गंगा आरती का आयोजन करेंगें। उन्होंने कहा कि माह फरवरी 2024 में कृषि विभाग, माह मार्च 2024 में पंचायती राज विभाग, माह अप्रैल 2024 में ग्राम्य विकास विभाग तथा माह मई 2024 में उद्यान विभाग द्वारा गंगा आरती करायी जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर पालिका,पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कुएं में गिरा गोवंश, बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

सीबीगंज (बरेली)। खुला हुआ कुंआ बन सकता था सांड के लिए काल, ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के लाइनमैन की सक्रियता के चलते वमुश्किल से क्रेन मंगवाकर कुंए से निकाला गया सांड।

पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण क्रेन मालिक ने नही लिया कोई भी पैसा।


जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव गौतारा में एक खुले कुएं में एक सांड अचानक गिर गया इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी उन्होंने ग्राम प्रधान महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार को दी पंकज गंगवार और बिजली विभाग के लाइन मैन नत्थूलाल ने पहले तो सांड को कुंए से बाहर निकलवाने की काफी मशक्कत की, जब बात नही बनी तो क्रेन को बुलाया गया, अरविंद गंगवार अपनी क्रेन लेकर गौतरा गाँव पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद कुंए से सांड को बाहर निकाला जा सका।

फिल्हाल सांड की हालत सही बताई जा रही है, इस घटना में क्रेन मालिक अरविंद गंगवार ने पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण इस कार्य के लिए कोई भी पैसा नही लिया।

राजकीय महाविद्यालय रिछा बरेली में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

रिछा/बहेड़ी। बरेली में स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय में पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की 161वी जन्म जयंती का आयोजन “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवम दार्शनिक चिंतन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य डॉ के.के. तिवारी जी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर के किया।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के प्रेरणाप्रद विचारों को विद्यार्थियों के सम्मुख साझा किया तथा प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का आज के विद्यार्थियों, युवाओं के लिए जो मूल मंत्र दिया “उत्तिष्ठत जागृत प्रपन्निबोधत” अर्थात उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति करो।

आज सभी युवाओं को ऐसे मूल मंत्र मानकर इसे आत्मसाथ करके अपने जीवन और चरित्र का निर्माण करना चाहिए। विवेकाकानंद जी चार प्रमुख बातो पर विशेष जोर देते थे, ध्यान, धर्म, शक्ति और सेवा। वर्तमान समय में देश के युवा शक्ति को इन चारों वा विंदुओ को मंत्र मान कर अपने चरित्र का निर्माण करना चाहिए, जब देश की युवा शक्ति चरित्रवान, शक्ति संपन्न होगी भारत अपने आप विश्वशक्ति , विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो जायेगा।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी आचार्यगण, विभिन्न संकायों के छात्र , छात्रा, ऑफिस स्टाफ तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सभी के प्रति प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्मशान भूमि की साफ सफाई हेतु नगरपालिका अध्यक्ष से की शिकायत


आंवला। अंकित राठौर जोकि वार्ड 11 नगरिया सतन आंवला के निवासी है । इन्होने नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली से लिखित शिकायत मे कहा कि काफी दिनों से शमशान भूमि पर साफ सफाई नही हो पा रही है ।

जिसको नगरपालिका अध्यक्ष ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही वहां नगरपालिका के सफाई कर्मचारी को भेजकर आपकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा । उन्होने यह भी कहा यदि भविष्य मे नगरपालिका से सम्बंधित कोई भी शिकायत होगी उसका भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा । हमारी प्रथम प्राथिमिक्ता रहेगी कि नगरपालिका की ओर से साफ सुथराई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

नहीं रहे पद्म भूषण शास्त्रीय संगीत कलाकार उस्ताद राशिद खान, संगीत प्रेमियों में शोक की लहर

बदायूं में जन्मे 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान ने कोलकाता में ली आखिरी साँस

बरेली। संगीत प्रेमियों के लिए आज का दिन एक बहुत ही दुःखद खबर लेकर आया। शास्त्रीय संगीत के चर्चित कलाकार 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान का निधन हो गया। उस्ताद राशिद ख़ान क़रीब एक महीने से ज़्यादा समय से कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल थे तथा कई बीमारियों से जूझते हुए लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।


उस्ताद राशिद ख़ान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। बहुत ही कम उम्र से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने जब वी मेट और माइ नेम इज़ ख़ान जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में गाने भी गाए। जब वी मेट’ फ़िल्म में गाया उनका गाना ‘आओगे जब तुम…अंगना फूल खिलेंगे, बॉलीवुड के सदाबहार गीतों में शामिल किया जाता है। संगीतप्रेमी आज भी इन सदाबहार गीतों को गुनगुनाते हैं।


भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा उस्ताद राशिद ख़ान जी को 2022 में कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पदम भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया था।

दुःखद आज एक महान कलाकार संगीत प्रेमियों को संगीत के सफर में हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। उस्ताद राशिद ख़ान को शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

चार पहिया गाड़ी न मिलने पर गोद भराई के बाद रिश्ता थोड़ा

सीबीगंज (बरेली)। दहेज में चार पहिया गाड़ी न मिलने पर युवक ने लड़की की गोद भराई होने के बाद रिस्ता तोड़ा। लड़की की मां ने थाना बारादारी क्षेत्र के सेमल खेड़ा के रहने वाले युवक और उसके परिजनों के खिलाफ थाना सीबीगंज में दर्ज कराया मुकदमा।


जानकारी के अनुसार, सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर गाँव की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी लड़की की शादी पिछले साल मई माह में थाना बारदारी क्षेत्र के सेमल खेड़ा के निवासी सुनील गंगवार पुत्र तेजराम गंगवार से तय हुई थी, शादी तय होने के बाद उनकी पुत्री के गोद भराई का कार्यक्रम में सुनील गंगवार को पचास हजार रुपये नगद, कपड़े लत्ते, और कार्य क्रम में महिला के लगभग एक लाख रुपये खर्च भी हो गए थे।

गोद भराई के बाद सुनील से महिला ने अपनी पुत्री के विवाह की तारीख तय करने को कई बार कहा लेकिन सुनील गंगवार और उसके परिवार वाले टाल मटोल करते रहे, महिला ने बताया है कि इस बात को लेकर जब सुनील और सुनील के परिवार वालों पर ज्यादा ही दबाब बनाया गया तब सुनील ने दहेज में चार पहिया गाड़ी की दहेज में मांग रखी जो शादी तय होने के वक़्त नहीं थी।

महिला ने बताया वह चार पहिया गाड़ी का इंतजाम नही कर सकतीं, उन्होंने कई बार इसको लेकर सुनील और उसके परिवार के सामने अपनी मजबूरी बताई लेकिन सुनील और सुनील के परिवार वाले राजी नही हुए और चार पहिया गाड़ी के बगैर शादी से इनकार कर दिया।

इसको लेकर महिला ने थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने सुनील गंगवार और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फरीदपुर बस स्टैंड हुआ तैयार,जल्द ही होगा शुरू


फरीदपुर। फरीदपुर में रोडवेज बस स्टैंड का कार्य पूर्ण होता नजर आ रहा है और अब जल्दी ही बने हुए रोडवेज को जनता को सौंप दिया जाएगा जबकि फरीदपुर की जनता बहुत ही लंबे समय से इंतजार कर रही थी तो जाकर कहीं अब जनता का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है।

फरीदपुर रोडवेज पर बस स्टेशन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम फरीदपुर भी लिख चुका है रोडवेज बस स्टैंड बिल्कुल बनकर तैयार हो गया है केवल उद्घघाटन का ही इंतजार रह गया है पिछले लंबे समय से जनता को हो रही थी काफी दिक्कतें बरेली से फरीदपुर से शाहजहांपुर या अन्य किसी जगह से जब फरीदपुर वासी फरीदपुर के लिए रोडवेज बस में चालक या परिचालक से पूछते थे तो वह फरीदपुर के लिए मना कर देता था कि फरीदपुर में बस स्टैंड नहीं है।

फरीदपुर में दिक्कत जब ज्यादा आने लगी जब फरीदपुर से बाईपास निकल गया बाईपास बनने से कस्बे के अंदर भीड़ होने से रोडवेज की बसें बाईपास से जाने लगी जिससे सवारियों को बाईपास पर ही उतार दिया जाता था कई बार तो रात में सवारियों को उतार दिया गया जिसकी शिकायत जनता ने फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्याम बिहारीलाल से की बस चालक बस कस्वे के अंदर ना आकर बाईपास से ही निकल जाते हैं और सवारियों को बाईपास पर ही उतार देते हैं अंदर जाने से साफ-साफ मना कर देते हैं बताते हैं बरेली से बैठने से पहले ही रोडवेज चालक-परिचालक कह देते हैं कि वह बाईपास से जाएंगे चलना हो तो चलो वरना नहीं चलो।

फरीदपुर विधायक ने फरीदपुर की अंदर से बस जाएं इसके लिए परिवहन विभाग से आदेश भी करा कर फेसबुक पर डाला जिससे जनता जागरुक हो लेकिन फिर भी ड्राइवर की मनमानी के चलते आज तक बरेली शाहजहांपुर डिपो ही केवल अंदर होकर जाने लगी बाकी सारी गाड़ियां फरीदपुर बाईपास से होकर चली जाती है लेकिन अब ड्राइवर की मनमानी नहीं चलेगी फरीदपुर में रोडवेज बस स्टैंड ना होने से चालक अपनी मनमानी किया करते थे।

सवारी को या तो वैठाते नहीं थे या वाईपास पर उतार देते थे जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता अब रोडवेज बनने के पश्चात प्रत्येक वस फरीदपुर बस स्टैंड से होकर ही जाया करेगी फरीदपुर की जनता के लिए बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि जब दिल्ली लखनऊ शाहजहांपुर आदि जगह जाने के लिए सभी बसे फरीदपुर बस स्टैंड पर मौजूद मिलेगी जनता के अंदर बहुत ही खुशी की लहर दौड़ रही है कि फरीदपुर बस स्टैंड पर उसका पूरा काम हो चुका है मात्र उद्घघाटन ही बचा है।

जनता भी नए वर्ष में सरकार द्वारा उपहार के रूप में देख रही है कि अब तो रोडवेज बस स्टैंड बन ही गया है अब तो उसका उद्घाटन होने वाला है बस इंतजार की घड़ी बाकी है।

ग्रामीणों ने किया अक्षत कलश का पूजन लगाए जय श्रीराम के नारे


देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत रोहनियां में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन किया गया। ग्रामीणों ने विधिवत् हवन कर अक्षत कलश का पूजन किया। इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया।

ग्रामीणों ने गांव में घूम-घूम कर हर घर पर अक्षत कलश से ग्रामीणों को चावल वितरित किए एवं 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू मोदी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 22 जनवरी को अगर अयोध्या न पहुंच सके तो अपने घर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर दीपावली मनाएं।

ग्राम सभा अध्यक्ष जितेंद्र गौतम ने बताया कि 22 जनवरी को हर हिंदू को इंतजार है कि अयोध्या में श्री राम की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है कई सौ वर्षो के बाद इस दिन रामलाल अपने घर में विराजमान होंगे। इस दौरान उत्साहित ग्रामीणों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

इस दौरान सोनू मोदी, जितेंद्र गौतम, मुकेश कुमार, राजपाल मौर्य, विजेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, विनय कुमार, विकी कोहली, मुन्नी देवी, राहुल कुमार, अरुण गौतम, रूप देव शर्मा, संजीव शर्मा, नरेंद्र देव ,कार्तिक गंगवार, अमित मौर्य आदि मौजूद रहे।

राम भक्तों ने घर-घर पहुंचाई पूजित अक्षत

बरेली। श्रीराम जागरण प्रभात फेरी निकली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माधव नगर की सौदागरान बस्ती में श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर खत्रीयान दरगईयागली से श्री राम जागरण प्रभात फेरी स्थानीय राम भक्तों और स्वयं सेवको ने दुर्गा जी धाम मंदिर चौक से ख्वाजा कुतुब होते हुए मदारी दरवाजा, कूंचा सीताराम, हजारीलाल की कोठी, रामलीला सभा भवन मार्ग, नरसिंह मंदिर के सामने से बड़ी ब्रह्मपुरी, मूंछों वाले हनुमान मंदिर के सामने से सौदागरान चौराहा , जवाहर चौक, होते हुए दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर खत्रीयान नाथ नगरी बरेली धाम में विश्राम के साथ संपन्न हुई।

प्रभात फेरी का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा राधा कृष्ण रस्तोगी नीरज रस्तोगी विशाल रस्तोगी ने किया। प्रभात फेरी में ग्रंथ कक्कड़, बिट्टू कक्कड़, मुनीश कुमार, विकास मेहरोत्रा, लवलीन कपूर, प्रदीप रस्तोगी, नयना मेहरोत्रा, मुस्कान मेहरोत्रा, नकुल मेहरोत्रा, धीरज,सानवी सेठ, प्रशा सेठ, रवि रस्तोगी, अतुल सक्सेना, राहुल रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, मधु कक्कड़,सारिका वर्मा, रमा कपूर, भावना मेहरोत्रा, अथर्व मेहरोत्रा, रिद्धि मेहरोत्रा, हरि किशन रस्तोगी, संध्या रस्तोगी, जतिन रस्तोगी, जितेंद्र शर्मा, मोनू शर्मा, राजीव रस्तोगी, मनू भैया, शिप्रा कक्कड़, पूजा कपूर, गुंजन कक्कड़, प्रतिक्षा शर्मा, नीरा कपूर, सुरेंद्र रस्तोगी, विक्रांत मेहरोत्रा, लता रस्तोगी आदि श्रीराम भक्तो ने श्रीराम जागरण प्रभात फेरी निकाली।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बांटे असहाय लोगों के लिए कंबल

बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा बरेली कलेक्ट गेट कचहरी बरेली मे निर्धन गरीब एवं असहाय लोग जो की ठंड से कपकपा रहे थे को कांपती ठंड से बचने के लिए मानव सेवा क्लब सेवा के अध्यक्ष सुरेंद्र वीनू सिंहा के साथ कंबलो का वितरण किया गया।

कंबल वितरण कार्यक्रम मे राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी,राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य,रामकिशोर आशा सिंह, सुरेंद्र बीनू सिंहा,अभय भटनागर, राजीव, बिंदु आदि उपस्थित थे।

शहर से लेकर गाँव तक आवारा गौवंश का आतंक, नहीं शुरू हुआ पकड़ने का अभियान


बरेली। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशुओं का आतंक है। शहर की सड़कों पर और गावों में खेतों पर यह मुसीबत बने हुए है। जिसको लेकर शासन ने ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखने को कहा था।

आज से इस अभियान का शुरू होना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नगर निगम ने सोमवार को एक भी आवारा पशु को नहीं पकड़ा। वहीं खेतों में भी इन्हें पकड़ने का अभियान चलाया गया। गोवंशीय आवारा पशुओं का इतना आतंक है कि किसान खेतों में रात जाग-जागकर गुजार रहे हैं।

सर्द रातों में वह परिवार को छोड़कर जानवरों से अपनी फसल की रक्षा कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी इसका आज तक समाधान नहीं हुआ है।

 
जा चुकी हैं कई जाने…
गोवंशीय पशुओं के कारण कई बार ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं। कई बार किसानों का पशुओं के खेत में घुसने पर खूनी संर्घष भी हुआ। लोगों में मारपीट तक हुई। यहां तक की अभी जल्द ही में एक किसान की आवारा पशुओं के खेत में घुसने पर हुए विवाद में हत्या तक हो चुकी है। उसके बाद भी इन आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़ा नहीं गया है।

भाजपा के पूर्व विधायक ने दिलाई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ

मीरगंज। विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी और रहपुरा जागीर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यात्रा में शामिल मुख्य अतिथियों का ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


भोजीपुरा के पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य भी मौजूद रहे। गांव रहपुरा जागीर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा रहे। उन्होंने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाऑ की जानकारी विस्तार से दी।


प्रोग्राम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने का संकल्प की शपथ दिलाई तथा ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास, पीएम उज्जवला, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, नैनो उर्वरक सहीत कई योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा हर दिन नए मुकाम हासिल कर रही है और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान बहोरन लाल मौर्य, प्रधान लालता प्रसाद, गया श्री, प्रधान प्रतिनिधि गंगाचरन, सचिव छत्रपाल गंगवार अतुल सक्सेना, सहित तमाम ग्रामीण आदि मौजूद रहे।